भानपुर से दो युवकों की उठी अर्थी, तो रो पड़ा पूरा गांव

दुर्गावती थाना क्षेत्र के भानपुर गांव के दो युवकों की गुरुवार की रात बॉर्डर पर सड़क हादसे में मौत होने के बाद शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों का शव गांव लाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:03 PM
an image

कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र के भानपुर गांव के दो युवकों की गुरुवार की रात बॉर्डर पर सड़क हादसे में मौत होने के बाद शुक्रवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद दोनों युवकों का शव गांव लाया गया. दोनों युवकों की अर्थी एक साथ गांव से उठी, तो पूरा गांव बिलख पड़ा. हर शख्स की आंखें नम हो गयी. दो युवाओं की मौत से पूरे गांव में माहौल गमगीन था. घटना के बाद से ही आसपास के लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंच लगे थे. दरअसल, गुरुवार की रात यूपी के चंदौली जिले में कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी-नौबतपुर मार्ग पर परसिया गांव के समीप बाबा किनाराम का दर्शन कर लौट रही एक बोलेरो अनियंत्रित होकर पेड़ में टकराते हुए सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गयी थी. इस हादसे दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत भानपुर गांव निवासी धनंजय यादव उर्फ भोला उसी गांव के सोनू यादव और एक मोहम्मदपुर तेजोपुर थाना सैयदराजा निवासी गुड्डू यादव की घटनास्थल मौत हो गयी थी. जबकि, सुशील यादव ग्राम भानपुर तथा राहुल यादव ग्राम लरमा दोनों थाना दुर्गावती जिला कैमूर के निवासी घायल हो गये थे. इधर, पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार की शाम धनंजय व सोनू दोनों का शव भानपुर गांव में पहुंचते ही कोहराम गया. यहां आसपास के लोग पहले से ही उसके के दरवाजे पर काफी संख्या में जुटे थे. मृतक धनंजय यादव अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. मृतक सोनू यादव के दो पुत्री व एक पुत्र है. जब एक ही गांव से दो अर्थी उठी, तो पूरा गांव बिलख पड़ा. शव यात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पूरे गांव का माहौल गमगीन बन गया. पूर्व विधायक अंबिका सिंह यादव, पूर्व विधायक अशोक सिंह, बसपा प्रदेश महासचिव सतीश यादव उर्फ पिंटू, जिला पार्षद दीपक यादव, पूर्व जिला पार्षद आनंद सिंह सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. और सबकी आंखें नम थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version