Loading election data...

मुंडेश्वरी धाम परिसर में आपसी विवाद को लेकर दो युवकों को मारा चाकू, हालत गंभीर

आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को मुंडेश्वरी मंदिर के नीचे परिसर में दो युवकों को चाकू मार दिया गया. चाकू से किये गये हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये,

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 9:37 PM

भभुआ सदर. आपसी विवाद को लेकर मंगलवार को मुंडेश्वरी मंदिर के नीचे परिसर में दो युवकों को चाकू मार दिया गया. चाकू से किये गये हमले में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी से रेफर किये जाने के बाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज किया गया. चाकू मारे जाने से घायल हुए युवक भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी विजय राम का बेटा 18 वर्षीय रौशन कुमार और भरत राम का बेटा 17 वर्षीय संदीप राम बताये जाते हैं. चाकूबाजी में घायल दोनों युवकों ने उसी के गांव के तीन युवकों पर चाकू मारने का आरोप लगाया है. घटना के संबंध में पता चला है कि चाकूबाजी में घायल हुए दोनों युवकों व गांव के ही कुछ युवकों के बीच पूर्व का विवाद चला आ रहा था. मंगलवार को दोनों युवक मुंडेश्वरी धाम परिसर की ओर गये थे, इसी दौरान गांव के युवकों से कहासुनी और झगड़ा हुआ. पीड़ित के अनुसार, इसके बाद उनको चाकू मार दिया गयाा. चाकू मारे जाने से घायल होने के बाद दोनों युवकों को इलाज के लिए भगवानपुर सीएचसी लाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां भर्ती कर उनका इलाज किया गया. दोनों फिलहाल खतरे से बाहर बताये जाते है. इधर, इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानेदार अनुशील कुमार ने बताया कि प्राथमिक अनुसंधान में पुलिस को जानकारी मिली है कि पूर्व में भी इन लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं होती रही हैं. इसी विवाद को लेकर चाकूबाजी की घटना हुई है. अभी तक पीड़ित पक्ष की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले का अनुसंधान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version