चाचा ने भतीजे का किया अपहरण, चार घंटे में बच्चा बरामद, आरोपित गिरफ्तार

नुआंव थाना क्षेत्र के बड्डा गांव से शुक्रवार को अगवा डेढ़ वर्षीय बच्चे को नुआंव पुलिस ने चार घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:54 PM
an image

मोहनिया शहर. नुआंव थाना क्षेत्र के बड्डा गांव से शुक्रवार को अगवा डेढ़ वर्षीय बच्चे को नुआंव पुलिस ने चार घंटे में सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. इसके साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपित अगवा बच्चे का सगा चाचा बक्सर जिला के नवानगर थाना स्थित उसरा गांव निवासी भोला रजक का पुत्र राधेश्याम राम बताया जाता है. इस मामले की जानकारी डीएसपी दिलीप कुमार द्वारा शनिवार को डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि बक्सर जिले के उसरा गांव निवासी रविशंकर रजक की पत्नी अंकिता कुमारी अपने बच्चे के साथ मायके नुआंव थाना के बड्डा गांव आकर रह रही थी. इसी दौरान शुक्रवार की दोपहर करीब दो बजे महिला के पति और देवर बड्डा गांव आये थे. इसी दौरान डेढ़ वर्षीय बच्चे शिवांश कुमार का चाचा राधेश्याम राम बच्चे को चॉकलेट देने के बहाने बाहर ले गया, जहां से अपहरण कर भाग गया. इधर, बच्चे के अपहरण की सूचना लेकर बच्चे की मां अंकिता देवी नुआंव थाना पहुंची, जिनके द्वारा अपने ही देवर को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया था. इसके आलोक में मोबाइल से ट्रेस कर घटना के चार घंटे के अंदर बक्सर से पुलिस द्वारा अगवा बच्चे के साथ उसके चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बक्सर में मोबाइल का लोकेशन मिलने पर मारा छापा नुआंव थाने के बड्डा गांव से एक डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण उसके सगे उसके चाचा द्वारा ही किया गया था. डीएसपी ने बताया जैसे ही बच्चे के अपहरण की सूचना मिली, तत्काल पुलिस द्वारा मोबाइल से ट्रेस कर थानाध्यक्ष नुआंव रौशन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. इसमें एएसआइ आशुतोष कुमार, होमगार्ड जवान सतेंद्र पासवान शामिल थे. मोबाइल का लोकेशन बक्सर मिला, जिसके आलोक में घटना के चार घंटे के अंदर ही अगवा बच्चे को बरामद कर लिया गया, साथ ही आरोपित को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपित बच्चे का सगा चाचा है, किस कारण से अपहरण किया था, इस संबंध में अभी पूछताछ की जा रही है. # क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया नुआंव थाने के बड्डा गांव अपने मायके आयी एक महिला द्वारा अपने डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपने देवर द्वारा अपहरण करने का आवेदन थाने में दिया गया था. इसके आलोक में चार घंटे के अंदर ही आरोपित को अगवा बच्चे के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, किस कारण से अपने भतीजा का अपहरण किया था, इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version