26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaimur News: भभुआ में स्कूली बस से टकराये बाइक सवार, चाचा-भतीजे की हुई मौत

Kaimur News: भभुआ-मोहनिया सड़क पर मरिचांव गेट के समीप स्कूली बस से टकराने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसा उक्त स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे पेड़ से टहनी के काटे जाने के दौरान हुआ.

Kaimur News: भभुआ-मोहनिया सड़क पर मरिचांव गेट के समीप स्कूली बस से टकराने से बाइक सवार चाचा-भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसा उक्त स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा सड़क किनारे पेड़ से टहनी के काटे जाने के दौरान हुआ. गिर रहे पेड़ की टहनी से बचने में युवकों की बाइक अनियंत्रित होते हुए भभुआ की ओर से आ रही स्कूली बस से टकरा गयी और दोनों बाइक सवार बस के अगले पहिये के नीचे आ गये. हादसे का शिकार हुए बाइक सवार मोहनिया थानाक्षेत्र के बनखनपुर गांव निवासी लटूरी यादव के 32 वर्षीय बेटे दाऊ यादव और राजेंद्र यादव का 18 वर्षीय इकलौता बेटा प्रिंस कुमार बताये जाते है.

पिता की जमानत कराने जा रहे थे भभुआ कचहरी

दोनों युवक रिश्ते में चाचा-भतीजा थे और मृतक प्रिंस गुरुवार दोपहर दो बजे अपने चाचा के साथ बाइक से पिता का जमानत कराने भभुआ कचहरी आ रहा था. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. यहां थानाध्यक्ष ने लगी लोगों की भीड़ को हटाते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. सदर अस्पताल में शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

पेड़ की गिरती टहनी से बचने में उनकी बाइक हुई अनियंत्रित

बच्चे बचे हादसे के संबंध में पता चला है कि मृतक प्रिंस अपने घर का इकलौता बेटा था. गुरुवार को उसके पिता राजेंद्र यादव का भभुआ कचहरी में जमानत होना था. पिता का जमानत कराने के लिए वह गुरुवार को अपने चाचा दाऊ के साथ भभुआ आ रहा था. जैसे ही दोनों बाइक सवार मरिचांव गेट के समीप पहुंचे उसी दौरान वहां किसी द्वारा अवैध रूप से काटे जा रहे पेड़ की गिरती टहनी से बचने में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गयी और सामने से आ रहे एक निजी स्कूल के बस से जा टकरायी.

अनियंत्रित होने से बची बस

हादसा इतना भयानक था कि टकराने के बाद बाइक सवार दोनों चाचा-भतीजा बस के पहिये के नीचे आ गये और उन दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि, इस हादसे में बस अनियंत्रित होने से बच गयी और उसमें सवार स्कूली बच्चों को कोई चोटें नहीं आयी.

यह भी पढ़ें: त्योहार में दिल्ली से बिहार आना जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

छह माह पहले हुई थी मृतक की शादी

उधर, भाई का जमानत कराने भभुआ आने के दौरान हादसे का शिकार हुआ दाऊ यादव की शादी छह माह पहले ही हुई थी. जबकि, मृतक प्रिंस भी अपने घर का इकलौता चिराग था व उसकी दो बहनें हैं.

Kaimur News In Hindi

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें