18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के कारण बिहार में अनोखी शादी, ऑनलाइन होगा शबनम और सद्दाम का निकाह

बिहार के कैमूर में कोरोना के कारण होगी अनोखी शादी. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये होगा शबनम और सद्दाम का निकाह.

कैमूर : कहते हैं कि जोड़ियां उपर वाला ही बना कर भेजता है. कुछ भी हो जाये, ये जोड़ी बन ही जाते है. शबनम और सद्दाम के रिश्ते की जब बात चली थी, तो कोरोना की चर्चा भर थी, दोनो परिवारों को लग रहा था कि हालात समान्य हो जायेंगे. लेकिन, इसका खौफ बढ़ता गया. कोरोना शादी के बीच दीवार बन कर खड़ी हो गया और लड़के वालों को इलाबाद से बारात ले जाने की इजाजत नहीं मिली. इस मुसिबत का रास्ता निकालने के लिए यह तय किया गया कि शादी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये होगी.

कोरोना के खौफ के बीच वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये शादी यत होने के बाद तैयारियां शुरू हो गयी. बिहार के कैमूर में होने वाले इस अनोखी शादी को लेकर पूरे जिले में चर्चा है. शादी मंगलवार को होनी है. मंगलवार को शबनम और सद्दाम ऑनलाइन के तहत होने वाले निकाह से पवित्र बंधन में बंध जायेंगे. बता दें कि कैमूर के मुश्तक अहमद का बेटी शबनम की शादी इलहाबाद निवासी शौकत के पुत्र सद्दाम सो होने वाली थी. शादी को लेकर 23 मार्च को मेंहदी की रस्म पूरी होने के बाद 24 मार्च को बरात आनी थी पर कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया. और इसके बाद दोने परिवारों ने तय किया कि शादी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये होगी.

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये बिहार राज्य में 31 मार्च तक लागू ‘लाॅक डाउन’ का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआइआर करायी जायेगी.पटना जिला में फिलहाल कोरोना वायरस के स्टेज वन और स्टेज 2 की स्थिति है. इससे निबटने के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने सोमवार को कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी स्तर पर किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा बैठक की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें