इस बार धनतेरस में 10 करोड़ तक जा सकता है बर्तन बाजार

दुर्गापूजा के बाद दीपावली और छठ पर्व को लेकर बाजारों में ग्राहकों की पुरानी रौनक लौट आयी है. धनतेरस और फिर दीपावली के त्योहार के लिए बाजार पूरी तरह सज गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | October 25, 2024 8:57 PM

भभुआ सदर. दुर्गापूजा के बाद दीपावली और छठ पर्व को लेकर बाजारों में ग्राहकों की पुरानी रौनक लौट आयी है. धनतेरस और फिर दीपावली के त्योहार के लिए बाजार पूरी तरह सज गये हैं और बाजारों में रौनक भी बढ़ने लगी है. दरअसल, पिछले वर्ष धनतेरस पर जिले का बर्तन बाजार पांच करोड़ तक पहुंचा था. दुकानदारों और व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार धनतेरस पर जिले में लगभग 10 करोड़ से अधिक का कारोबार होगा. हालांकि, इस साल महंगाई ने रुलाना शुरू कर दिया है. शहर के अधिकतर दुकानदारों की माने तो इस साल सभी प्रकार के बर्तनों के कीमतों पर 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है. महंगा होने के बावजूद दुकानदारों ने तांबा से लेकर एल्यूमीनियम तक विभिन्न प्रकार के बर्तन मंगवाये गये हैं. धनतेरस में अब कुछ दिन का समय बचा है. वैसे माना जा रहा है कि इस दीपावली पर बाजार में जमकर धन बरसेगा. इसके लिए ग्राहकों को अभी से लुभाने के लिए दुकानदार कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. धनतेरस के दिन मुख्य तौर पर सोना, चांदी, स्टील व पीतल के बर्तन या विशिष्ट प्रकार के धातु खरीदे जाते है और भगवान धनवंतरि, मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा-अर्चना की जाती है. इन सभी वस्तुओं के अलावा एक और ऐसी खास चीज है जिसे खरीदने की परंपरा है और उसका धार्मिक महत्व भी अधिक है. इस खास वास्तु का नाम है झाडू. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, धनतेरस के दिन बर्तन व अन्य कई तरह की चीजें खरीदने की परंपरा और मान्यता है. वहीं, इस दिन सोने की खरीदारी करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार धनतेरस के दिन लक्ष्मी के साथ धन्वंतरि की पूजा की जाती है. कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुद्र मंथन से धन्वंतरि प्रकट हुए थे. उनके हाथों में अमृत से भरा कलश था. धनतेरस पर 10 करोड़ रुपये के बर्तनों की बिक्री होने की कारोबारियों को उम्मीद है. दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार गुलजार हो रहे हैं. बाजारों में सामान खरीदने के लिए भीड़ जुटने लगी है. लोग दीपावली की तैयारी में जुट गये हैं. बर्तन व्यवसायी किशोर अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर जिले में करीब पांच करोड़ रुपये के बर्तन का व्यवसाय होता है. कुछ कंपनियों की तरफ से बर्तन के लिए एक्सचेंज ऑफर भी दिये जा रहे हैं. एक्सचेंज ऑफर के तहत पुराने बर्तनों को बदलकर नया बर्तन खरीदा जा सकता है, कुछ बर्तनों के मूल्य में छूट भी दी जा रही है. = 200 से 300 रुपये किलो हो गये स्टील के बर्तन इधर, महंगाई के चलते इस बार सभी तरह के बर्तनों में 30 से 40 फीसदी की बढ़ोतरी हो गयी है. बर्तन दुकानदार राजेश कुमार केसरी ने बताया कि बाहर से आ रहे बर्तन काफी महंगे हो गये है, जिसके चलते इस बार धनतेरस में बर्तन महंगी बिकेगी. उन्होंने बताया कि पिछले साल स्टील के बर्तन 160 रुपये किलो था. लेकिन इस बार स्टील के बर्तन महंगा होकर 300 रुपये प्रतिकिलो तक हो गया है. इसके अलावा तांबे का बर्तन जो पिछले साल 1100 रुपये किलो था, वह भी इस बार 400 रुपये महंगा होकर 1500 रुपये किलो हो गया है. जबकि, पीतल के बर्तन जो पिछले साल 450 रुपये किलो था, वह इस बार 200 रुपये बढ़ कर 650 से 800 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. वहीं, बर्तन दुकानदार संजय केसरी के अनुसार, महंगाई के चलते इस बार छोटे बर्तनों के ही ज्यादा बिकने का अनुमान लगाया जा रहा है. इनसेट धनतेरस पर बाजार में स्मार्ट टीवी व फ्रिज की डिमांड अधिक भभुआ सदर. इस धनतेरस में ग्राहकों के लिए इलेक्ट्रानिक बाजार पूरी तरह से सजधज कर तैयार है. इस बार इलेक्ट्रानिक बाजार में ग्राहकों की पहली पसंद स्मार्ट टीवी व बेहतरीन टेक्नोलॉजी युक्त फ्रीज हैं. जिले में करीब दो दर्जन इलेक्ट्रानिक दुकानें हैं, जहां पर अभी से ग्राहकों की भीड़ उमड़ने लगी है. धनतेरस पर बेहतरीन स्कीम के साथ उपहार की बौछार भी कई दुकानदार कर रहे हैं. इलेक्ट्रानिक बाजार भी गर्माया हुआ है. एलइडी, म्यूजिक सिस्टम, वाशिंग मशीन, फ्रीज आदि की बुकिंग सबसे अधिक हुई है। 43 इंच के स्मार्ट टीवी की सबसे अधिक मांग है. इलेक्ट्रानिक्स शोरूम संचालक संजय जायसवाल, मनान अहमद का कहना है कि स्मार्ट टीवी व फ्रिज की अधिक बुकिंग हो रही है. इलेक्ट्रानिक उपकरणों पर ऑफर भी दिये जा रहे हैं. उनके यहां 43 इंच की टीवी 54 हजार में उपलब्ध है. इसके अलावा एलजी से लेकर वोल्टास तक के फ्रीज की डिमांड इस बार सबसे ज्यादा है. एमआइ से लेकर एलजी ने मार्केट में स्मार्ट टीवी लांच कर दिया है जो मोबाइल से भी आपरेट हो रहा है. ऐसे में यहां पर लोगों की भीड़ जुट रही है. वहीं, कई ऐसे ग्राहक भी हैं, जो छोटे सामान को पसंद कर रहे हैं. स्मार्ट टीवी फिलहाल बारह हजार से लेकर तीस हजार तक के रेंज की बाजार में उपलब्ध है, साथ ही यह काफी बड़ा भी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version