Video: बिहार में Congress MP मनोज राम पर हुआ जानलेवा हमला, वीडियो आया सामने

Video of deadly attack on Sasaram MP Manoj Ram: कैमूर जिले में सासाराम सांसद मनोज राम पर जानलेवा हमला हुआ है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भीड़ ने उन पर लाठी डंडे से हमला किया. पुलिसवालों ने उनकी जान बचाई.

By Paritosh Shahi | January 30, 2025 5:02 PM

Video of deadly attack on Sasaram MP Manoj Ram: कैमूर जिले में पैक्स चुनाव में जीत के बाद निकाले गए जुलूस का रास्ता बाधित किए जाने को लेकर गुरुवार को कुदरा थाना क्षेत्र के नाथूपुर में सासाराम सांसद मनोज राम की स्कूल पर उनकी मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट पथराव तोड़फोड़ एवं फायरिंग हुई. जिसमें सांसद मनोज राम समेत दोनों पक्ष से कुल चार लोग जख्मी हो गए. आक्रोषित ग्रामीणों द्वारा लाठी डंडे से लैस होकर सांसद मनोज राम समेत उनके स्कूल को घेर लिया गया. इसके बाद ग्रामीणों के तरफ से किए गए पथराव एवं हमले में सांसद मनोज राम जख्मी हो गए. ग्रामीणों द्वारा संसद को बंधक बनाकर हमला किए जाने की खबर जैसे ही डीएम व एसपी को मिली एसपी समेत एसडीएम एसडीपीओ मौके पर पहुंचे. पुलिस की सुरक्षा में संसद को सुरक्षित बाहर निकाल इलाज के लिए मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. यहां चिकित्सकों द्वारा उनका प्राथमिक इलाज कर भभुआ सदर अस्पताल के लिए उन्हें रेफर कर दिया. संसद को स्कूल से निकल जाने के दौरान ग्रामीणों द्वारा लाठी डंडा लेकर पथराव करते हुए उनका पीछा भी किया गया ग्रामीण सांसद एवं उनके परिजनों के ऊपर अपने अंगरक्षक एवं समर्थकों से मारपीट पथराव एवं फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया गया कि पैक्स चुनाव में विजय के बाद जुलूस निकाला गया था जो सांसद मनोज राम की स्कूल के सामने से गुजर रहा था. लेकिन रास्ते पर स्कूल का बस लगा दिए जाने के कारण रास्ता पूरा जाम हो गया था. जब रास्ते से स्कूल बस हटाने के लिए कहा गया तो संसद के भाई मृत्युंजय भारती द्वारा अपने स्कूल के कर्मियों एवं सांसद के अंगरक्षक को भेज कर ग्रामीणों को पिटवा दिया गया है. संसद के लोगों द्वारा ग्रामीणों को इतना बुरी तरह से पीटा गया कि एक रिटायर्ड डीएसपी समेत दो लोग जख्मी हो गए इसी बात को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हुए और स्कूल को घेर कर सांसद एवं उनके परिजन पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-30-at-5.00.32-PM.mp4

इसे भी पढ़ें: सासाराम के सांसद पर कैमूर में हुआ हमला, रास्ता जाम करने के विवाद में हुआ बवाल

Next Article

Exit mobile version