गुरु से चेला निकला आगे, प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए रुपये देते वीडियो बनाकर किया वायरल

मोहनिया प्रखंड के कटराकला विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां छात्र-छात्राओं से प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे की उगाही शिक्षिका द्वारा की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 8:54 PM

भभुआ नगर. विद्यालय में शिक्षक का निद्रासन के मामला व एमडीएम के चावल चोरी होने से संबंधित वायरल वीडियो के मामले मोहनिया प्रखंड क्षेत्र में अभी शांत भी नहीं हुए थे कि एक बार फिर हैरतअंगेज कर देने वाला मोहनिया प्रखंड के कटराकला विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां छात्र-छात्राओं से प्रैक्टिकल के नाम पर पैसे की उगाही शिक्षिका द्वारा की जा रही है. इसका छात्र द्वारा पैसा देते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. हालांकि, वायरल वीडियो में किस संबंध में राशि ली जा रही है व यह कब का है व किस विद्यालय का है इसकी प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. दरअसल, मोहनिया प्रखंड क्षेत्र के कटराकला विद्यालय में गुरु गुड तो चेला चीनी कर देने वाली कहावत चरितार्थ होते दिख रहा है. यहां प्रैक्टिकल के नाम पर विद्यालय की शिक्षिका द्वारा छात्र-छात्राओं से राशि की मांग की गयी, जिस पर छात्रों द्वारा शिक्षिका को राशि देते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. हालांकि, छात्र द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद साथ में लिखा गया है कि उत्क्रमित विद्यालय कटराकला मोहनिया में रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान की प्रैक्टिकल परीक्षा में खुलेआम व जबर्दस्ती पैसा लिया जा रहा है. हालांकि, वीडियो वायरल में शिक्षिका द्वारा छात्राें से क्या संवाद हो रहा है इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है. गौरतलब है कि कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड क्षेत्र इस समय वायरल वीडियो के लिए चर्चा का विषय बन गया है, जहां दो माह के अंदर बघिनी विद्यालय में एक गुरु जी का विद्यालय में सोते हुए वीडियो वायरल हुआ था. वहीं मोहनिया प्रखंड क्षेत्र के ही रजियाबांध विद्यालय में प्रधानाध्यापिका के पति द्वारा विद्यालय से कुछ सामग्री यानी मध्याह्न भोजन का चावल विद्यालय से घर ले जाने के लिए बाइक पर रखते वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, एक बार फिर प्रैक्टिकल परीक्षा में छात्र-छात्राओं से राशि उगाही करते शिक्षिका का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि शिक्षिका द्वारा राशि ली जा रही है व अन्य छात्रों का नाम लेकर कुछ बोल रही है कि किन-किन का नाम है, हालांकि यह मामला जांच का विषय है. जांच होने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. वायरल वीडियो पर कई लोग अपना कमेंट कर रहे दर्ज शिक्षा जगत में इस तरह के शर्मसार कर देने वाला वीडियो वायरल होने के बाद लोग भी सोशल मीडिया पर जमकर अपनी भडास निकाल रहे हैं. कई लोगों तरह-तरह के कमेंट अपना दर्ज कर रहे हैं. हालांकि, वायरल वीडियो में केवल शिक्षिका द्वारा हाथ में पैसा लेते व अन्य छात्रों के नाम के साथ-साथ पैसा जमा कराने की आवाज सुनायी दे रही है. स्पष्ट आवाज सुनायी नहीं देने से लोगों में असमंजस की भी स्थिति बनी हुई है कि मामला क्या है. इस संबंध में जानकारी के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक के मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन प्रधानाध्यापक द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया गया. क्या कहते हैं डीपीओ इस संबंध में पूछे जाने पर डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडे ने कहा कि कटराकला विद्यालय का वीडियो वायरल हो रहा है, लेकिन वायरल वीडियो में क्या मामला है यह स्पष्ट सुनायी नहीं दे रहा है, इसकी जांच की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version