घुटनों तक लगे पानी व कीचड़ से होकर आने-जाने को ग्रामीण मजबूर
रकारी महकमा लोगों की भलाई के लिए किस प्रकार काम करता है, इसकी बानगी देखनी हो तो भभुआ प्रखंड की महुआरी पंचायत में स्थित मचहलपुर गांव की दलित बस्ती चले आइये
भभुआ सदर. सरकारी महकमा लोगों की भलाई के लिए किस प्रकार काम करता है, इसकी बानगी देखनी हो तो भभुआ प्रखंड की महुआरी पंचायत में स्थित मचहलपुर गांव की दलित बस्ती चले आइये. यहां आजादी के बाद से अब तक भी ग्रामीणों के लिए महज तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है. यहां सड़क नहीं रहने के चलते आज भी लोग सर्दी, गर्मी और अब बरसात में लोग घुटनों तक लगे पानी के बीच से होकर आने-जाने को मजबूर हैं. ऐसी स्थिति में सामान्य लोग तो पानी से आ-जा रहे है, लेकिन सबसे अधिक दिक्कत बीमार लोगों व बच्चों को हो रही है. बारिश के इस सीजन में मरीजों को जहां चारपाई पर, तो बच्चों को कंधों पर बैठाकर तीन किलोमीटर में डूबी सड़क को पार कराना पड़ रहा है और फिर कीचड़ भरे रास्ते से लोग आते-जाते हैं. मचहलपुर दलित बस्ती में पक्की सड़क नहीं रहने और उससे ग्रामीणों को हो रही परेशानी की सूचना पर रविवार को जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लु पटेल उक्त गांव पहुंचे और ग्रामीणों से सड़क नहीं रहने पर आ रही समस्याओं को सुना. जिप सदस्य ने बताया कि भभुआ मुख्यालय से महज आठ किलोमीटर की दूरी पर मचहलपुर गांव की दलित बस्ती पड़ती है, लेकिन आज भी इस बस्ती के लोगों के लिए पक्की सड़क का निर्माण नहीं कराया जा सका है. जबकि, भभुआञकुदरा पथ से कर्मा वितरणी नहर पर बनी सडक बरहुली से घुजेडीहरा, निबी और सिझुआ सहित दर्जनों गांव नावागाव होते हुए रुद्रवार मे भभुआ चेनारी पथ से जाकर मिलती है. ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा भभुआ-कुदरा पथ से बरहुली से मचहलपुर बेगुदा तक सड़क बनायी गयी है. इसके अलावा विभाग ने चेनारी पथ से रुद्रवार से नावागांव होते हुए हरनाथपुर सिझुआ गांव तक सड़क बनायी गयी है. लेकिन, इनके बीच में स्थित मचहलपुर दलित बस्ती से सिझुआ हरनाथपुर तक का करीब तीन किलोमीटर सड़क विभाग द्वारा नहीं बनवाये जाने से इलाके के दर्जनों गांव प्रभावित हो रहे है. खासकर बरसात के दिनों में तो और ही बुरा हाल है. बारिश का पानी जमा होने से बस्ती तक पहुंचने का रास्ता साफ बंद है. जिप सदस्य ने बताया कि उनके द्वारा जल्द ही ग्रामीणों की समस्याओं से जिले के वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा और उनका भरपूर प्रयास होगा कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हो सके. ताकि बस्ती के लोगों को नारकीय जिंदगी से छुटकारा मिल सके. मौके पर संजू पासवान, पप्पू पासवान, उपेंद्र पासवान, मनतोरा देवी, बृजलाल पासवान, आत्मा देवी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है