पानी के तरस रहे पियां गांव के ग्रामीण

भुआ प्रखंड की महुअत पंचायत में पड़ने वाले पियां गांव के निवासी पिछले कई माहों से पानी को लेकर परेशान हैं, पर सरकारी पानी उनके मुकद्दर में नहीं लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:59 PM

भभुआ. भभुआ प्रखंड की महुअत पंचायत में पड़ने वाले पियां गांव के निवासी पिछले कई माहों से पानी को लेकर परेशान हैं, पर सरकारी पानी उनके मुकद्दर में नहीं लिखा है. वर्तमान में पियां गांव वार्ड नंबर आठ में लगायी गयी सरकारी नल जल योजना पिछले दो साल से बंद पड़ी है और सरकारी चापाकल भी पिछले चार माह से खराब है. गौरतलब है कि जिले में सरकार की नल जल योजनाओं की धरातल पर हकीकत अभी नवंबर माह में ही सामने आ चुकी है. वहीं, जब सरकार के निर्देश पर जिले के तमाम वार्डों में नल जल योजनाओं की जांच जिला प्रशासन द्वारा थर्ड पार्टी से करायी गयी थी, तब भी तमाम जगह नल जल योजना बंद पायी गयी थी. यही नहीं कई जगहों पर तो नल जल योजना चालू होने के बावजूद योजना में घटिया पाइप लगाये जाने के कारण पाइपों के जगह-जगह से फटने से लोगों को पानी नहीं मिल रहा था. इधर, महुअत पंचायत के वार्ड नंबर आठ के निवासी कपिलदेव सिंह, देवमुनी शर्मा आदि ने बताया कि नल जल योजना पिछले दो साल से ठप है. इसके पहले भी यह योजना कभी कभी चलायी जाती थी, चलाने वाला बोलता था कि पैसा नहीं मिल रहा है फ्री में आखिर कब तक चलायेंगे, जिससे फिलहाल यह योजना दो साल से बंद है. योजना के बंद होने के बाद वार्ड आठ में पियां चौक पर लगे एकमात्र सरकारी चापाकल से किसी तरह लोगों का काम चलता था, लेकिन पिछले चार माह से सरकारी चापाकल भी खराब है. वर्तमान में ग्रामीणों के सामने पेयजल का घोर संकट खड़ा हो गया है, जिसके घर में सबमर्सिबल पंप लगे हैं उसके घर से लोग पानी मांग कर किसी तरह अपना काम चला रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया पंचायत के वार्ड नंबर आठ पियां गांव में लगभग एक हजार की आबादी निवास करती है, जिसमें गरीब-गुरबे परिवार से आने वाले लोगों के सामने पेयजल को लेकर भारी संकट उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि इसे लेकर पीएचइडी में शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इन्सेट जागेबरांव पंचायत में भी एक साल से नल जल योजना बंद भभुआ. भभुआ प्रखंड की जागेबरांव पंचायत के वार्ड 11 में भी सरकार की नल जल योजना पिछले एक साल से बंद है. यहां भी नल जल योजना के पानी की धार का लोग एक साल से इंतजार कर रहे हैं. पर मामला जहां है वहीं पड़ा हुआ है. गौरतलब है कि सरकार के सात निश्चय में हर घर नल का जल मुहैया कराने का संकल्प निहित था. लेकिन, यह संकल्प फिलहाल जिले में धरातल पर कम हवा हवाई अधिक दिखायी देता है. जागेबरांव पंचायत के वार्ड 11 के निवासी शंकर कुमार, मंगली देवी आदि के अनुसार पिछले एक साल से सरकार की इस योजना का सबमर्सिबल पंप और स्टेबलाइजर जला हुआ है, जिसे बनवाने को लेकर किसी तरह की सरकारी कवायद नहीं दिखायी देती है. गर्मी में जब भूजल स्तर भाग जाता है तो वार्ड में पानी को लेकर हाहाकार मच जाता है, क्योंकि उस समय चापाकल भी जवाब देने लगते हैं. ऐसे में सरकार की नज जल योजना एक बड़ा सहारा है. लेकिन, इसके खराब होने के बाद ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार इस वार्ड की आबादी लगभग 600 के आसपास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version