Loading election data...

पीने का पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी, किया प्रदर्शन

नीय प्रखंड क्षेत्र की खामीदौरा पंचायत के कुशहरिया गांव वार्ड नंबर 11 के ग्रामीणों के घरों तक नल जल का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों के बीच पीने के स्वच्छ पानी को लेकर परेशानी बढ़ गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 9:08 PM

दुर्गावती. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की खामीदौरा पंचायत के कुशहरिया गांव वार्ड नंबर 11 के ग्रामीणों के घरों तक नल जल का पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिसके कारण ग्रामीणों के बीच पीने के स्वच्छ पानी को लेकर परेशानी बढ़ गयी है. बताया जाता है कि यहां के लोगों को अधिक समय से नल जल योजना से पानी नहीं मिल रहा है. इससे ग्रामीणों को पीने के पानी की परेशानी हो रही है. इसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी भी है. नाराज ग्रामीणों ने रविवार को नल जल स्थल पहुंच प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग दो महीने पूर्व से इस नल जल का हालत यह है कि सिर्फ 15-20 मिनट के बाद पानी का लेयर छोड़ दे रहा है. ऐसे में महज 15 से 20 घरों तक ही इसका पानी पहुंच पाता है, शेष घर वंचित हो जा रहे हैं. जबकि, इधर कुछ दिनों से नल जल पूरी तरह से बंद हो गयी है. साथ ही ग्रामीण पिंटू यादव, अशोक सिंह, विनोद सिंह शिवपूजन पासवान कमल यादव बिहारी पासवान उदल बिन्द, भोला आदि ने बताया कि इसकी जानकारी विभाग को दी गयी, लेकिन विभाग द्वारा गंभीरता से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. विभाग द्वारा यह बताया जाता है की मोटर को वोल्टेज कम मिल रहा है, वोल्टेज बढ़ जायेगा तो अपने आप सही हो जायेगा. ऐसे में वन फेज पर चल रही तीन एचपी का मोटर व कनेक्शन को यदि थ्री फेज थ्री एच पी मोटर कर दिया जाये तो पानी का लेयर मोटर पंप आसानी से पकड़ लेगा और इस समस्या से काफी हद तक निजात मिल जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version