नुआंव की आठ पंचायतों में मतदाताओं ने जमकर बरसाये वोट, परिणाम आज
रविवार की सुबह प्रखंड की आठ पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान मतदाताओं ने जमकर वोट डाले. इस दौरान मतदाता बैलेट पेपर पर अपनी मुहर लगाकर प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित किया.
नुआंव. रविवार की सुबह प्रखंड की आठ पंचायत में पैक्स चुनाव के दौरान मतदाताओं ने जमकर वोट डाले. इस दौरान मतदाता बैलेट पेपर पर अपनी मुहर लगाकर प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित किया. सुबह 7:30 बजे से मतदान सूरज के बढ़ते तपिश के साथ बूथों पर मतदाताओं की कतार के रूप में बढ़ते देखा गया, जो शाम के अंत समय तक परिणाम के रूप में इस तरह दिखा. एवती पंचायत में सबसे ज्यादा मतदाताओं ने पंचायत के तीन बूथों पर वोट बरसाये, जहां 2081 मतदाताओं के बीच 71.50 प्रतिशत प्रखंड में सबसे ज्यादा मतदान किया गया. वहीं, सबसे कम मत प्रतिशत वाला पंचायत पजराव रहा, जहां 1405 मतदाताओं के बीच दो बूथों पर केवल 55.16 प्रतिशत वोट डाले गये. इसके अलावा अकोल्ही पंचायत में 1652 मतदाताओं में 62.83, अखिनी पंचायत में 1024 में 67.38, कोटा पंचायत में 1428 में 69.33, दुमदुमा पंचायत में 1454 में 69.19, नुआंव पंचायत में 1324 में 65.94 व मुखराव पंचायत में 936 वोटरों में 66.67 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान किया गया. 80 वर्ष की वृद्ध महिलाओं ने भी दिया जनादेश, पैक्स चुनाव के इस महासमर में गर्रा गांव की रहने वाली 80 वर्ष की दो वृद्ध महिलाओं ने भी अपने प्रत्याशी के लिए जनादेश दिया. इस दौरान गांव से चलकर गर्रा पैक्स गोदाम के बूथ संख्या सात (क) व (ख) पर पहुंची 80 वर्षीय राम सखी व सावित्री देवी ने बैलेट पेपर पर मुहर लगाकर अपना जनादेश देने का काम किया. इधर, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर थानाध्यक्ष रोशन कुमार, अंचल निरीक्षक मोहनिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्ण मुरारी, सीओ दिलीप कुमार द्वारा लगातार बूथों की मॉनिटरिंग व अपने वाहनों से भ्रमण करते देखे गये. इस दौरान थानाध्यक्ष द्वारा एवती बूथ के आसपास से छह, जबकि बढ़ा बूथ से एक युवक को हिरासत में लेते हुए मतदान खत्म होने तक थाने पर बैठाया गया. चुनाव खत्म होने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए कड़े निर्देश के बाद उन्हें छोड़ा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है