सासाराम संसदीय क्षेत्र के 79 बूथों पर ही इस बार सुबह सात से चार बजे तक वोटिंग
इस बार निर्वाचन आयोग ने नक्सल प्रभावित व कैमूर पहाड़ी होने के कारण चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के महज 53 व चेनारी विधानसभा क्षेत्र के महज 26 केंद्रों पर ही सुबह सात से चार बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया था.
भभुआ नगर. पिछले लोकसभा चुनाव में सासाराम संसदीय क्षेत्र के पूरे चैनपुर विधानसभा क्षेत्र व चेनारी विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान हुआ था. लेकिन, इस बार निर्वाचन आयोग ने नक्सल प्रभावित व कैमूर पहाड़ी होने के कारण चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के महज 53 व चेनारी विधानसभा क्षेत्र के महज 26 केंद्रों पर ही सुबह सात से चार बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया था. सासाराम संसदीय क्षेत्र में इस बार मात्र 79 मतदान केंद्रों पर ही सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. शेष सभी मतदान केंद्रों पर एक जून को सुबह सात बजे तक शाम छह बजे तक मतदान होगा. इस तरह से इस बार के लोकसभा चुनाव में आयोग ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र व कैमूर पहाड़ी होेने के कारण पूरे विधानसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से चार बजे तक मतदान कराने के बजाय सिर्फ नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर ही सुबह सात बजे तक शाम चार बजे तक मतदान कराने का निर्णय लिया है. गौरतलब है कि सासाराम संसदीय क्षेत्र का चुनाव सातवें चरण यानी अंतिम चरण एक जून को निश्चित है. वहीं, चार जून को एक साथ पूरे देश में मतगणना होगी. – अधौरा प्रखंड के सभी 46 बूथों पर चार बजे तक होगा मतदान सासाराम संसदीय क्षेत्र में चैनपुर विधानसभा अंतर्गत पड़नेवाले अधौरा प्रखंड के सभी 46 बूथों पर इस बार लोकसभा चुनाव में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इसके अलावा कैमूर पहाड़ी पर पड़नेवाले चैनपुर प्रखंड के सात मतदान केंद्रों पर भी सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. वहीं, रोहतास जिला में पड़नेवाले सासाराम संसदीय क्षेत्र के चेनारी विधानसभा क्षेत्र में 26 बूथों पर भी सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. = अधौरा प्रखंड में कोई भी मतदान केंद्र नहीं किया गया शिफ्ट बीते कई चुनाव से नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण अधौरा प्रखंड के अधिकतर मतदान केंद्रों को एक दूसरे मतदान केंद्र से टैग कर दिया जाता था. लेकिन इस बार वहां के मतदाताओं के लिए राहत की खबर है कि सभी अपने गांव के मतदान केंद्र पर ही अपना मत डालेंगे. इससे पूर्व यहां के मतदाताओं को अपने मत डालने के लिए छह से सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी. अधौरा के 46 में से 32 बूथों को हर बार चुनाव में शिफ्ट कर दिया जाता था, जिसके कारण मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. – क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में उप निर्वाचन पदाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 53 व चेनारी विधानसभा क्षेत्र के 26 मतदान केंद्रों पर नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र व कैमूर पहाड़ी होने के कारण वहां सुबह सात से शाम चार बजे तक मतदान होगा. इनको छोड़कर अन्य सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. – चैनपुर प्रखंड के इन मतदान केंद्र पर चार बजे तक होगा मतदान उत्क्रमित मध्य विद्यालय मजगांवा वन विभाग विश्राम गृह करकटगढ़ प्राथमिक विद्यालय झरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय डूमरकोन अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय मसानी अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय सेमरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बघेला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है