14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4415 परिवारों में 2603 की प्यास नहीं बुझा पा रहा सरकारी पानी

जिले के रामपुर प्रखंड की पसाई, बेलांव तथा भितरीबांध पंचायत के 32 वार्डों में 4415 परिवारों में से 2603 परिवारों का प्यास सरकारी नल जल योजना का पानी नहीं बुझा पा रहा है.

भभुआ. जिले के रामपुर प्रखंड की पसाई, बेलांव तथा भितरीबांध पंचायत के 32 वार्डों में 4415 परिवारों में से 2603 परिवारों का प्यास सरकारी नल जल योजना का पानी नहीं बुझा पा रहा है. अगर अनुमानित औसतन जनसंख्या एक परिवार में चार सदस्यों की मान लें तो, इस हिसाब से आंकड़े का दूसरा स्वरूप इन 32 वार्डों के 17660 लोगों में 10060 लोगों के प्यासे रह जाने की सूरते-हॉल बयां कर रही है. गौरतलब है कि जिले का अधौरा, रामपुर, भगवानपुर, चैनपुर, चांद ऐसे प्रखंड हैं, जो पहाड़ी चौहद्दी या पहाड़ के जद में बसे हैं. जिले में पानी का संकट इन प्रखंडों में पहले शुरू होता है. ऐसे में इन प्रखंडों के लिए सरकार की नल जल योजना किसी जीवनदायिनी योजना से कम मायने नहीं रखती है. वैसे तो नल जल योजना के पानी को लेकर आम शिकायतों का पिटारा भी बहुत लंबा है. लेकिन, शिकायतों से इतर जब सरकार के निर्देश पर इसी नवंबर माह के तीसरे सप्ताह में जब नल जल योजना की जांच सभी पंचायतों में करायी गयी, तो आंकड़ों का हिसाब-किताब नल जल योजना के उपयोगिता पर सवालिया निशान लगा देता है. यह नल जल योजना कई वार्डों में कहीं मोटर खराब, कहीं पाइप नदारद, कहीं बिजली नहीं, तो कहीं स्ट्रार्टर खराब, तो कहीं बिजली के सामान चोरी आदि विभिन्न कारणों से बंद पायी गयी. कुछ वार्डों में चालू योजना में भी पाइप फटने या लीकेज के कारण लोगों का पानी मुहैया नहीं हो रहा था. बहरहाल, पंचायत स्तरीय जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बेलांव, पसाई तथा भितरीबांध में जिला प्रशासन स्तर से कुल 32 वार्डों के नल जल योजना की जांच करायी गयी थी. इन्सेट 1 पसाई पंचायत में पाइप फटे होने से पानी हो रहा बर्बाद भभुआ. रामपुर प्रखंड की पसाई पंचायत के हिसाब-किताब पर गौर करें तो प्राप्त जानकारी के हिसाब से इस पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं. इन 13 वार्डों में कुल 1409 परिवार यानी एक परिवार की अनुमानित औसतन जनसंख्या चार मान लें, तो 5636 लोगों का बसेरा इस पंचायत में है. रह गयी बात नल जल योजना की तो इस पंचायत के वार्ड नौ, एक, वार्ड छह तथा वार्ड सात में योजना विभिन्न कारणों से बंद पायी गयी. यही नहीं इस पंचायत वार्ड 13, वार्ड तीन तथा वार्ड चार ए में योजना तो चालू पायी गयी थी. पर पानी लोगों के घर तक पहुंचने के साथ-साथ कहीं लीकेज होने, तो कहीं पाइप फटे होने के कारण बुरी तरह बर्बाद हो रहा था. इसी तरह जांच में यह भी पाया गया कि पंचायत के वार्ड दो में योजना तो चालू थी, पर इस वार्ड में रहने वाले कुल 120 परिवारों में आधे लोगों को यानी 60 परिवारों को ही पानी मिल रहा था. इसी तरह जांच में वार्ड तीन की भी स्थिति खराब पायी गयी. यहां योजना चालू होने के बाद 130 परिवारों में 30 परिवारों को सरकारी पानी नहीं मुहैया हो रहा था. इन्सेट 2 बेलांव पंचायत के कई वार्डों में नल जल योजना बंद भभुआ. रामपुर प्रखंड की बेलांव पंचायत के हिसाब-किताब पर गौर करें तो प्राप्त जानकारी के हिसाब से इस पंचायत में कुल 13 वार्ड हैं. इन 13 वार्डों में कुल 2301 परिवार यानी एक परिवार की अनुमानित औसतन जनसंख्या चार मान ले तों 9204 लोगों का बसेरा इस पंचायत में है. रह गयी बात नल जल योजना की तो इस पंचायत के वार्ड आठ, वार्ड एक, वार्ड दो तथा वार्ड पांच, वार्ड तीन, वार्ड चार तथा वार्ड 10 में नल जल योजना विभिन्न कारणों से बंद पायी गयी. यानी पंचायत के आधे से अधिक वार्डों में लोग सरकारी पानी पीने को ले अभी भी लोग मुंह ताक रहे हैं. पंचायत के वार्ड आठ, पांच, तीन, दो, वार्ड चार, वार्ड एक तथा 10 में तो किसी भी परिवार को पानी नहीं मिल रहा था. वार्ड 11, वार्ड 12, वार्ड 13, वार्ड नौ, वार्ड छह तथा वार्ड सात में नल जल योजना तो चालू थी, पर वार्ड नौ और वार्ड 13 में नल जल योजना की बिजली ही नदारद थी. इसी तरह वार्ड 12 में योजना चालू थी, लेकिन इस वार्ड 44 परिवारों को और वार्ड छह में चालू योजना के बावजूद 300 परिवारों को पानी नहीं मिल पा रहा था. इन्सेट 3 भितरीबांध पंचायत में कई परिवार को नहीं मिल रहा पानी भभुआ. रामपुर प्रखंड की भितरीबांध पंचायत के हिसाब-किताब पर गौर करें तो प्राप्त जानकारी के हिसाब से इस पंचायत में कुल छह वार्ड हैं. इन छह वार्डों में कुल 705 परिवार यानी एक परिवार की अनुमानित औसतन जनसंख्या चार मान ले तों 2820 लोगों का बसेरा इस पंचायत में है. रह गयी बात नल जल योजना की तो इस पंचायत के वार्ड तीन और वार्ड छह में नल जल योजना की एक टंकी बंद है. अन्य वार्डों में योजना तो चालू है, बावजूद इसके वार्ड में रहने वाले पूरे परिवारों को सरकारी पानी मुहैया नहीं हो रहा है. जानकारी के अनुसार, वार्ड तीन स्टेबलाइजर और स्टार्टर खराब होने से वार्ड में रहने वाले लगभग 300 परिवारों को पानी उपलब्ध नहीं है. इसी तरह वार्ड छह में दो टंकी लगी है. एक टंकी चालू है तो दूसरी बंद है. इस वार्ड में रहने वाले लगभग 80 परिवारों में से 40 परिवार सरकारी पानी का अभी इंतजार कर रहे हैं. अगर चालू योजना पर बात करें तो वार्ड एक में योजना तो चालू है. लेकिन टंकी के पास पाइप फटा होने के कारण इस वार्ड के महादलितों सहित 50 परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है. इसी तरह वार्ड दो में भी दो टंकी है. लेकिन इस वार्ड में पाइप फटने के कारण 20 परिवारों को पानी नहीं मिल रहा है. यही हाल वार्ड चार का भी है, जहां 120 परिवारों में से 30 परिवार अभी भी प्यासे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें