उसरी माइनर में छोड़ा गया पानी, 500 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न

रविवार की देर रात से मोहनिया प्रखंड के लगभग आधा दर्जन गांव के खेतों में पानी के जलजमाव के कारण रबी फसल पूरी तरह डूब गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 8:57 PM
an image

मोहनिया शहर. ऐसे तो किसानों को अन्नदाता कहा जाता है और खासकर कैमूर जिले की बात करें तो जिले के कई हिस्से को धान के कटोरा के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन, रविवार की देर रात से मोहनिया प्रखंड के लगभग आधा दर्जन गांव के खेतों में पानी के जलजमाव के कारण रबी फसल पूरी तरह डूब गयी है. वहीं, किसानों का कहना है कि जब तक पानी की निकासी होगी पूरी फसल बर्बाद हो जायेगी. बता दें खरहना ने निकलने वाली उसरी माइनर में पानी छोड़े जाने के बाद 500 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न हो गयी है, जिसके कारण किसान परेशान हैं और अपना माथा पीट रहे हैं. बिना वजह माइनर में पानी छोड़े जाने के बाद मोहनिया के डडवा, बरेज, कौड़ीराम व खासकर पकडीहर मौजा के 500 एकड़ गेहूं की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गयी है. इसकी सूचना किसानों द्वारा मोहनिया एसडीएम को दी गयी, जिसके बाद फिलहाल माइनर का पानी बंद कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, उसरी माइनर जिसका पानी दुर्गावती नदी में गिराना है, लेकिन कौड़ीराम के समीप नहर को अधूरा छोड़ दिये जाने के कारण हर साल किसानों के सामने जलजमाव की समस्या होती है और हमेशा फसल जलमग्न हो जाती है. लेकिन, इससे निजात के लिए संबंधित अधिकारी भी अनदेखी कर रहे हैं, जिसका नतीजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. प्रखंड के आधा दर्जन मौजा में स्थित 500 एकड़ गेहूं की फसल डूब गयी है. आलम यह है कि गेहूं की फसल में घुटने भर पानी लग गया है. आखिर पानी की निकासी कैसे होगा यह सोच कर किसान परेशान हैं. सबसे अहम बात यह है कि किसानों द्वारा गेहूं की बुवाई से लेकर खाद तक के खर्च करने के बाद गेहूं की फसल डूबने से लाखों रुपये की क्षति हुई है, जिससे किसान परेशान है. # क्या कहते हैं किसान –इस संबंध में कौड़ीराम गांव निवासी रामदरश राम ने बताया बेवजह उसरी माइनर में पानी छोड़े जाने के बाद कई किसानों के गेहूं की फसल जलमग्न हो गयी है. जबकि, इसी फसल पर पर हमारी बेटियों की शादी, बच्चों की पढ़ाई आदि की व्यवस्था से लेकर सालभर का भोजन, खर्चा चलता है, लेकिन फसल में पानी भरने के कारण फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गयी है. इसे लेकर अधिकारियों का भी ध्यान नहीं है. –इस संबंध में मोहम्मद जाकिर हुसैन ने बताया इसी फसल पर बेटी की शादी से लेकर घर का खर्चा चलना था, लेकिन बेवजह उसरी माइनर में पानी छोड़े जाने के बाद सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल डूब गयी है. पानी की निकासी होगा, तो फसल बर्बाद हो जायेगी. #क्या कहते हैं अधिकारी इस संबंध में सिचाई विभाग के एक्जीक्यूटिव विक्रम दास ने बताया उसरी नहर में पानी छोड़े जाने से फसल डूबने की सूचना पर जेइ को भेजी गयी है. उसरी माइनर का पानी को बंद कर दिया गया है. लेकिन कुछ किसान बदमाशी करते हुए पानी को खोल दे रहे है. लगातार गश्ती किया जा रहा है. बदमाशी करने वाले किसानों के खिलाफ थाने में शिकायत की जायेगी. #क्या कहते हैं एसडीएम# इस संबंध में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार ने बताया किसानों द्वारा इसकी सूचना दी गयी थी, जिसके आलोक में नहर विभाग के अधिकारी को तत्काल पानी बंद करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version