पछुआ हवाओं ने बाजार को कराया सर्दी में भी गर्मी का अहसास

बीते चार दिनों से पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं व सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से ठिठुरन भरी सर्दी से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सर्दी का सितम लगातार जारी है

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 8:49 PM
an image

भभुआ सदर. बीते चार दिनों से पश्चिम से आ रही बर्फीली हवाओं व सूर्य देव के दर्शन नहीं होने से ठिठुरन भरी सर्दी से जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सर्दी का सितम लगातार जारी है. अब ऐसे में गलन व सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े खरीदने को मजबूर हो गये हैं. इससे गर्म कपड़ों का बाजार भी तेज हो गया है. इन दिनों शोरूम के साथ ही फुटपाथ पर सजे गर्म कपड़ों की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है. बाजार में ऊनी कपड़े, जैकेट, स्वेटर, दस्ताने, टोपी, मफलर, मौजे आदि सभी तरह के गर्म कपड़ाें की मांग काफी बढ़ गयी है, तो वहीं कंबल, शाल की भी बिक्री में इजाफा हुआ है. इससे दुकानदारों के चेहरे की रौनक लौट आयी है. जबर्दस्त ठंड ने गर्म कपड़े खरीदने पर सभी को मजबूर कर दिया है. शनिवार को शहर के एक रेडीमेड दुकान से ऊनी कपड़ों की खरीदारी कर रही महिला राजकुमारी देवी, सीता देवी ने बताया कि बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीद रही हैं. कहा कि बीते कुछेक दिनों से एकाएक ठंड काफी बढ़ गयी है, जिसके चलते गर्म कपड़े व स्वेटर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा. इधर ठंड के बढ़ने के साथ लोग भी अपनी अपनी आवश्यकता के अनुसार ऊनी कपड़ों की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. ऊनी कपड़े की दुकान पर कंबल की खरीदारी कर रहे श्याम लाल, रजनी कांत ने बताया कि कंबल की खरीदारी कर रहे हैं, क्योंकि अब सर्दी काफी बढ़ गयी है. दरअसल, हिमालयी क्षेत्रों में जारी बर्फबारी के चलते जिले में भी बर्फीले पछुआ हवा ने जबर्दस्त दस्तक दी है, जिसके चलते पिछले छह दिनों से ठंड ने अपना जबर्दस्त असर दिखाना शुरू कर दिया है. = ठंड बढ़ने से बढ़ रही डिमांड कपड़ा व्यवसायी राजू ने बताया कि ठंड के बढ़ते ही ग्राहक गर्म कपड़ों की खरीदारी शुरू कर दिये हैं, कुछ दिन पहले तक गर्म कपड़ों की खरीदारी में कोई तेजी नहीं थी. लेकिन ठंड के बढ़ते ही बाजार में ऊनी कपड़ों के काफी संख्या में खरीदार आने लगे हैं. उनका कहना था कि फिलहाल फैंसी ऊनी कपड़ों की मांग युवाओं द्वारा ज्यादा की जा रही है. फैंसी ऊनी कपड़ों को बेचने वाले दुकानदार अमन गर्ग का कहना था कि ग्राहकों की मांग पर कई शहरों से कपड़े मंगाये जाते हैं. इस बार भी लेदर जैकेट सहित नये डिजाइन के स्वेटर मंगाये गये हैं. = फुटपाथी ऊनी कपड़ों का बाजार भी हुआ गुलजार इधर ठंड के अपना असर दिखाते ही बाजार के मॉल, रेडीमेड दुकानों के साथ फुटपाथ पर भी लगने वाली दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ गयी हैं. वैसे भी ठंड का मौसम आते ही नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बाजारों में स्थायी व अस्थायी दुकानें सज जाती हैं. कुछ लोग जहां पुराने गरम कपड़ों से ही काम चला लेना चाहते है, जबकि कड़ाके की बढ़ी ठंड के बाद अब अधिकांश लोग अपनी आवश्यकता के अनुसार नये गर्म कपड़ों की खरीदारी करते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि कई दिनों से ठंड अधिक होने के चलते शाल, स्वेटर, मफलर, चादर आदि गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है. इसके चलते खासकर ऊनी कपड़ों के विक्रेता बर्फीली सर्द पछुआ हवाओं के बीच भी अधिक व्यस्तता के चलते इन दिनों गर्मी का अहसास कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version