17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक

क्रवार को मोहनिया प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव के बधार में डंठल जलाये जाने से अगलगी की घटना हुई. इस घटना में करीब 100 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी.

मोहनिया शहर. शुक्रवार को मोहनिया प्रखंड के आधा दर्जन से अधिक गांव के बधार में डंठल जलाये जाने से अगलगी की घटना हुई. इस घटना में करीब 100 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. इसके साथ भरखर गांव के एक घर में भी आग लग गयी और घर का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया. इधर, सूचना पर पहुंचे दमकल से आग पर काबू करने का अथक प्रयास किया गया, तब तक सैकड़ों एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गयी. अगलगी की घटना पर एसडीएम राकेश कुमार मौके पर पहुंचे, जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी को डंठल जलाने वाले किसानों को चिह्नित कर कार्रवाई का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 9:30 बजे कनपुरा पिपरा गांव की तरफ किसी किसान द्वारा डंठल जला दिया गया था, जो तेज हवा बहने व भीषण लू के कारण आग आगे बढ़ते-बढ़ते एक के बाद एक कुल आधा दर्जन से अधिक गांव के बधार तक आग पहुंच गयी. इसमें इदिलपुर, दुघरा, भरखर, भनखनपुर, जिगिना, टेकारी तक आग शाम तक पहुंच गयी थी. दुघरा गांव के बधार में 50 एकड़ तो इदिलपुर, जिगिना व भरखर में भी 50 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, इदिलपुर के किसान रमेश यादव का 30 बीघा, उग्रह कुशवाहा का 8 बीघा, जिगिना के ललिता पांडेय का 16 बीघा, मुकुंद गोसाई का 6 बीघा, राकेश यादव का 4 बीघा, विजय यादव का 11 बीघा, राम सखी राम व इसराइल मियां का 6-6 बीघा, विनोद पांडेय व राजनाथ शर्मा का दो दो बीघा, दुघरा के किसान विजय सिंह का 80 बीघा, सच्चिदानंद सिंह का 20 बीघा, हरेंद्र सिंह का 40 बीघा, बंशी सिंह का 10 बीघा, चंद्रिका पांडे का 15 बीघा, कुलदीप यादव के 20 बीघा में लगी फसल का बोझा जला है. अगलगी की घटना में भरखर गांव में एक घर में भी आग लग गयी. इसमें हजारों रुपये के घरेलू सामान का नुकसान हुआ है. इधर, सूचना पर पहुंचे दमकल वाहनों से आग बुझाने का प्रयास शाम तक जारी था. # चारों तरफ काला धुआं से भर गया था आसमान मोहनिया प्रखंड के पश्चिमी व उत्तरी भाग में शुक्रवार को लगी भीषण आग के कारण आसमान में काला धुआं से भर गया था. मोहनिया-रामगढ़ पथ से होकर आने वाले वाहन व यात्री देख हैरान थे. मालूम हो कि करीब एक हजार एकड़ की खेत में गेहूं व डंठल में आग लगी थी. इसके कारण चारों तरफ धुआं-ही धुआं फैला था. इधर अगलगी की घटना के बाद अनुमंडल प्रशासन का हाथ-पैर फूलने लगे कि कहीं आग किसी गांव को अपनी चपेट में न ले ले. इसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखा. #किसानों को चिह्नित कर प्राथमिकी का निर्देश मोहनिया के आधा दर्जन गांव के बधार व भरखर गांव के एक घर में लगी आग की सूचना पर एसडीएम राकेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष के साथ पहुंचे और आग पर काबू पाने का पहल करते रहे. इधर, अगलगी के कारण का जैसे ही एसडीओ को जानकारी हई कि डंठल फूंकने के कारण आग विकराल हुआ है, तो तत्काल बीएओ को किसानों को चिह्नित कर प्राथमिकी के लिए निर्देश दिया. # बोले एसडीएम इस संबंध में एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि किसी किसान द्वारा डंठल फूंक दिया गया था. इससे आग फैलते हुए कई गांव के बधार में लग गयी. इस अगलगी में कितना का नुकसान हुआ हैं, आकलन किया जा रहा है. जिस किसान द्वारा डंठल फूंका गया है, उसको चिह्नित कर प्राथमिकी के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें