ट्रकों का चार घंटों तक थमा रहा पहिया

बार्डर से लेकर कर्मनाशा तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2024 9:09 PM

जाम.. बार्डर से लेकर कर्मनाशा तक लगी रही वाहनों की लंबी कतार कर्मनाशा. यूपी-बिहार बॉर्डर पर बुधवार की सुबह चार घंटे तक बालू लदे ट्रकों का चक्का थमा रहा, जिससे सुबह के वक्त भी जीटी रोड पर जाम लगने की संभावना बनी रही. जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लगने से बिहार से आने वाले अन्य मालवाहक वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी थी. इन वाहनों में कई बालू लदे वाहन ओवरलोड भी देखे गये. जानकारी के अनुसार, बिहार से यूपी जाने वाले बालू लदे वाहनों को यूपी खनन विभाग का ऑनलाइन टैक्स कटाना पड़ता है. लेकिन, बालू लदे वाहन टैक्स की चोरी करने के लिए बगैर टैक्स कटाये ही यूपी की विभिन्न मंडियों में पहुंच जाना चाहते हैं. इसको लेकर खनन विभाग के अधिकारी राजस्व की चोरी रोकने के लिए बालू लदे वाहनों को पकड़ना चाहते हैं, लेकिन बालू लदे वाहनों के चालक बचते-बचाते हुए निकलना चाहते हैं. इसी क्रम में बुधवार की अहले सुबह से ही यूपी के अधिकारी सड़क पर उतर आये और इसकी खबर जैसे ही बालू लदे वाहन चालकों को हुई कि यूपी सीमा में अधिकारी वाहनों की जांच कर रहे हैं, तो बालू लदे वाहनों का चक्का बिहार की सीमा में ही थमने लगा और देखते ही देखते बालू लदे वाहनों की लंबी कतार बॉर्डर से लेकर कर्मनाशा तक पहुंच गयी और जीटी रोड पर जाम लगने की संभावना बढ़ गयी. चार घंटे डटे रहे अफसर यूपी के अधिकारी चार घंटे तक रोड पर डटे रहे. इसके परिणाम स्वरूप बिहार की सीमा में काफी संख्या में बालू लदे वाहन खड़े रहे. जब यूपी के अधिकारी रोड से हटे, तो उसके बाद बालू लदे सभी वाहन यूपी में प्रवेश कर गये. इसमें कई बालू लदे ओवरलोड वाहनों को भी देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version