बिहार में जीटी रोड पर हुए सड़क हादसे की पूरी कहानी जानिए, भोजपुरी कलाकारों ने भी बयां किया दर्द

मोहनिया के देवकली के पास एनएच दो पर रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय सहित 9 लोगों की मौत के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर व्याप्त है.

By Anand Shekhar | February 27, 2024 12:37 AM

जीटी रोड पर मोहनिया से दुर्गावती के बीच देवकली गांव के पास रविवार की रात स्कॉर्पियो, कंटेनर व बाइक के बीच हुए सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी आठ समेत नौ लोगों की मौत हो गयी थी. इसके साथ चर्चित भोजपुरी गायक छोटू पांडेय सहित कई कलाकारों का लय जीटी रोड पर ही टूट गया. हालांकि, घटना के शुरुआती घंटे में मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी, लेकिन देर रात होते-होते सभी मृतकों की पहचान हो गयी.

मृतकों में भोजपुरी के मशहूर गायक बक्सर निवासी छोटू पांडेय सहित चार कलाकार शामिल हैं. जिन चार कलाकारों की मौत हुई है, उनमें गायक छोटू पांडेय घेउरिया बक्सर, गीतकार सत्यप्रकाश मिश्रा उर्फ बैरागी बाबा ग्राम पथिनी बक्सर और दो डांसर आंचल तिवारी एवं सिमरन श्रीवास्तव शामिल हैं. दोनों डांसर जिनकी मृत्यु हुई है, उनमें आंचल तिवारी के आधार कार्ड के मुताबिक वह मुंबई की रहने वाली थी, वहीं सिमरन श्रीवास्तव कानपुर की रहने वाली थी. लेकिन, उक्त दोनों कलाकार बनारस में रह रही थीं.

इनके अलावा घेउरिया के ही रहने वाले गायक छोटू पांडेय का 19 वर्षीय भतीजा अनु पांडेय, 45 वर्षीय चाचा शशि पांडेय व पट्टीदार बागीश पांडेय उर्फ भोलू शामिल हैं. इसके अलावा मृतकों में जिस स्कॉर्पियो की दुर्घटना हुई है, उसके मालिक बक्सर कम्हरिया के रहने वाले सुभाष राय के पुत्र प्रकाश राय भी शामिल हैं. वहीं, देवकली के रहने वाले उस बाइक सवार जिसको बचाने में स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई, देवकली के हरदेव सिंह के पुत्र दधीबल सिंह की भी मौके पर ही मृत्यु हो गयी है.

बक्सर से दुर्गावती के गोरार गांव में तिलक में कार्यक्रम देने जा रहे थे कलाकार

जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में सवार सभी कलाकार बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना अंतर्गत घेउरिया गांव निवासी भोजपुरी गायक छोटू पांडेय के नेतृत्व में बक्सर से कैमूर जिले के दुर्गावती थाना अंतर्गत गोरार गांव में तिलक समारोह में कार्यक्रम देने के लिए जा रहे थे. स्कॉर्पियो में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय के अलावा तीन और कलाकार सहित कुल आठ लोग बैठे थे. उक्त हादसे में स्कॉर्पियो में बैठे सभी आठ लोगों की मौत हो गयी है. बनारस में रह रही दोनों डांसर कलाकार आंचल व सिमरन छोटू पांडेय के साथ पहले से बक्सर के इलाके में कार्यक्रम दे रही थीं. रविवार को छोटू पांडेय के साथ दोनों डांसर भी स्कॉर्पियो से बक्सर से दुर्गावती के गोरार जा रही थीं.

रामगढ़ से देवरिया होकर दुर्गावती जाते, तो शायद बच जाती जान

दरअसल, भोजपुरी गायक छोटू पांडेय का कार्यक्रम दुर्गावती प्रखंड के गोरार गांव में रविवार की शाम तिलक समारोह में निर्धारित था. इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए छोटू पांडेय के नेतृत्व में तीन गाड़ियों से कलाकार रविवार की शाम करीब तीन बजे दुर्गावती के गोरार के लिए चले थे, पहली गाड़ी में छोटू पांडेय के सभी म्यूजिशियन सवार थे. दूसरी गाड़ी में एक महिला सिंगर समेत अन्य कलाकार सवार थे और तीसरी गाड़ी स्कॉर्पियो में खुद छोटू पांडेय तीन अन्य कलाकारों के साथ कुल आठ लोगों के साथ मौजूद थे.

स्कॉर्पियो के अलावा जो दो अन्य गाड़ियां थीं, जो रामगढ़ से देवहलिया होते हुए गोरार गांव में पहुंच गयी थीं. छोटू पांडेय की स्कॉर्पियो रामगढ़ से देवहलिया होते हुए दुर्गावती न जाकर मोहनिया के रास्ते जीटी रोड से दुर्गावती जाने लगी और इसी दौरान देवकली के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. अगर छोटू पांडेय की स्कॉर्पियो भी रामगढ़ से देवहलिया के रास्ते दुर्गावती गयी होती, तो शायद स्कॉर्पियो में सवार सभी आठ लोगों की जान बच गयी होती.

कार्यक्रम में जल्दी पहुंचने के लिए तेज रफ्तार में थी स्कॉर्पियो

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक डिवाइडर पार कर उलटी दिशा से आ रहे कंटेनर में टकराने वाली स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी. दुर्घटना में मौत की खबर मिलने के बाद दुर्गावती के गोरार में पहले से पहुंचे हुए सहयोगी कलाकार भी भभुआ सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि गोरार में तिलक समारोह में हम लोग दो गाड़ी कलाकार पहले से पहुंच चुके थे और कार्यक्रम को शुरू करने के लिए मुख्य कलाकार छोटू पांडेय का इंतजार हो रहा था. इसके लिए उनके नंबर पर फोन भी किया जा रहा था. शाम के सात बजे से अधिक समय हो चुका था.

छोटू पांडेय की गाड़ी अभी वहां नहीं पहुंची थी. जल्द से जल्द कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने के लिए उनकी स्कॉर्पियो जीटी रोड पर काफी तेज रफ्तार में दुर्गावती की तरफ जा रही थी. इसी क्रम में देवकली के पास अचानक एक बाइक सवार सामने आया, जिसे बचाने के क्रम में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और अनियंत्रित हुई और डिवाइडर को पार कर दूसरी साइड में जाकर कंटेनर से टकरा गयी. रफ्तार का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टकराने के बाद इतना जोर का धमाका हुआ और धुआं निकला जैसे लगा कि वहां पर बम फटा हो.

घटनास्थल से लेकर सदर अस्पताल तक दौड़ लगाते रहे डीएम व एसपी

जीटी रोड पर देवकली में दर्दनाक सड़क हादसे और उसमें नौ लोगों की मौत की सूचना जैसे ही डीएम और एसपी को मिली, वैसे ही सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा घटनास्थल के लिए रवाना हो गये. डीएम-एसपी जीटी रोड स्थित घटनास्थल पर पहुंचे. वहां लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली और फिर उसके बाद सदर अस्पताल पहुंचे. मृतकों की पहचान के लिए बक्सर के पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासन के लोगों से लगातार बात करते रहे. डीएम-एसपी के अलावा एसडीएम, एसडीपीओ घटनास्थल एवं सदर अस्पताल में पहुंच चुके थे. डीएम ने सदर अस्पताल में रात के 1:00 बजे तक कैंप कर अपनी निगरानी में मृतकों का पोस्टमार्टम कराया. इसके साथ ही डीएम मृतकों के परिजनों से लगातार बात कर उन्हें सांत्वना देने के साथ-साथ घटना की बाबत जानकारी दे रहे थे.

मृतकों के परिजनों को दिया जायेगा मुआवजा

डीएम सावन कुमार ने बताया कि सरकार की तरफ से सड़क दुर्घटना में मौत होने पर मुआवजे का प्रावधान किया गया है. सरकार की तरफ से बनाये गये नियम के अनुसार, सड़क दुर्घटना होने पर निर्धारित मुआवजा पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द दिलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. हमारा प्रयास होगा कि पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सड़क दुर्घटना में मिलने वाला मुआवजा मिल सके.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा-टक्कर से तेज आवाज के साथ उठा था धुआं

इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज आवाज के साथ धुआं निकला था, जिसे देख आसपास के लोगों को समझ गये कि टक्कर के बाद स्कॉर्पियो में आग लग गयी है, जिसे देख कंटेनर व स्कॉर्पियो में टक्कर के बाद आग लगने की सूचना चारों तरफ फैल गयी. हालांकि, करीब 10 मिनट बाद धुआं शांत हुआ, तब लोगों ने पास जाकर देखा कि आग नहीं लगी है. जब और नजदीक पहुंचे, तो देखा कि स्कॉर्पियो में सवार कोई भी जिंदा नहीं बचा है. इसकी सूचना स्थानीय थाने को लोगों के द्वारा दी गयी.

दुर्घटना के दौरान घटनास्थल के दक्षिण किनारे चाय की दुकान किये देवकली निवासी रामप्यारे साह ने आंखों देखी घटना के बारे में बताया कि करीब सात बज रहा था. कुछ अंधेरा हो गया था, उसी दौरान देवकली के दधीबल सिंह बाइक से मोहनिया की तरफ से आ रहे थे, जहां टायर एजेंसी के पास बिना पीछे देखे अचानक क्रॉसिंग पर मुड़ गये. उसी दौरान मोहनिया की तरफ से ही आ रही तेज गति से एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो तेज आवाज के साथ डिवाइडर पर चढ़ते हुए दूसरे लेन में चली गयी. इसी बीच, दुर्गावती की तरफ से एक कंटेनर आ रहा था, जिसकी दक्षिणी तरफ के अगले हिस्से में स्कॉर्पियो जोरदार टक्कर मारते हुए कुछ दूर जाकर सड़क पर ही पलट गयी.

क्रॉसिंग पर खड़े दधीबल सिंह कंटेनर की चपेट में आ गये, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि उनकी बाइक कंटेनर के अगले चक्के के नीचे आ गयी. साथ ही प्रत्यक्षदर्शी चाय दुकानदार ने बताया कि टक्कर के दौरान तेज आवाज हुई और स्कार्पियो में बैठे लोग जोर से चिल्लाये और उसी समय स्कॉर्पियो से तेज धुआं भी निकलने लगा, जब धुआं साफ हुआ, तो आसपास के लोग पहुंचकर देखा, तो स्कॉर्पियो में सवार कोई भी जिंदा नहीं बचा था.

क्षत-विक्षत हो गये थे स्कॉर्पियो सवार लोगों के शव

सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार कई लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गये थे. इसमें स्कॉर्पियो चालक प्रकाशराम का शव दो टुकड़े हो गया था. उनके शरीर से मांस के टुकड़े सड़कों पर बिखर गये थे. जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो के उत्तरी किनारे से अगले भाग व कंटेनर के दक्षिणी किनारे से अगले भाग में टक्कर के होने के कारण चालक के शव के साथ स्कॉर्पियो के भी परखचे उड़ गये थे. सभी शव एक-दूसरे के ऊपर चढ़े थे, जबकि स्कॉर्पियो का स्टेयरिंग से लेकर कई भाग सड़कों पर बिखर गया था. जहां हर कोई दुर्घटना को देख हैरान रह गया. सबने यही कहा कि स्कार्पियो काफी तेज गति से जा रही होगी.

यातायात थाने में कंटेनर चालक के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी

सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत के मामले में सोमवार को मोहनिया थाने में पदस्थापित एसआइ पूनम कुमारी द्वारा यातायात मोहनिया थाने में कंटेनर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. प्राथमिकी में बताया गया है कि रविवार की शाम करीब 6:45 बजे चांदनी चौक पर संध्या गश्ती के दौरान वह ड्यूटी पर थी, इसी दौरान मालूम हुआ कि मोहनिया के देवकली के पास एमआरएफ टायर एजेंसी के समीप दुर्घटना हुई है. इसमें नौ लोगों की मौत हो गयी है. जिस मामले में कंटेनर यूपी 23 एटी 0483 के चालक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही गयी है.

काश! दुर्घटना में घायलों को इलाज के लिए भेज पाते अस्पताल

घटनास्थल के सड़क किनारे दुकानदारों ने कहा कि काश! इस दुर्घटना में कोई घायल होता, जिन्हें इलाज के लिए वे अस्पताल भेज पाते. लोगों ने बताया कि यह अब तक की सबसे भीषण हृदय विदारक घटना हुई, जिसमें एक भी व्यक्ति जिंदा नहीं बचा, जिसे हमलोग अस्पताल में इलाज के लिए भेजते. जबकि अब तक यहां पर दर्जनों दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें कई घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. लेकिन यह पहली इस तरह की भीषण घटना है. स्कॉर्पियो व बाइक सवार सभी नौ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. किसी को भी अस्पताल नहीं भेज पाये, इसकी हमलोगों को कसक रह गयी है.

दुर्घटना की सूचना पर पहुंचे डीएम व एसपी

भीषण सड़क दुर्घटना की सूचना पर रविवार की देर शाम कैमूर डीएम सावन कुमार व एसपी ललित मोहन शर्मा घटनास्थल पर पहुंच गये. वहां भीषण सड़क दुर्घटना देख हैरान रह गये. घटनास्थल पर पहुंचते ही सभी शवों को एंबुलेंस की मदद से भभुआ भिजवाने के निर्देश दिया. साथ ही हर संभव मदद करने का उपस्थित अधिकारी को निर्देश दिया गया. इस दौरान जिला पार्षद सदस्य गीता पासी सहित कई लोग उपस्थित थे.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस संबंध में थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में सभी नौ मृतकों की पहचान हाे गयी है. शवों को रविवार की रात्रि में ही पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटना में शामिल कंटेनर चालक पर यातायात थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

हजारों की भीड़ की मौजूदगी में बक्सर श्मशान घाट पर हुआ दाह-संस्कार

इस सड़क हादसे के बाद बक्सर में भी मातम पसर गया है. सोमवार को तड़के यह मनहूस खबर जैसे ही मिली, तो छोटू के चाहने वाले शोक में डूब गये. आलम यह था कि छोटू पांडेय की मौत की सूचना से सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म भी पट गये और लोग अपनी संवेदना व्यक्त करने लगे. हजारों की भीड़ की मौजूदगी में उनके शव का दाह-संस्कार शहर के चरित्रवन स्थित श्मशानघाट पर किया गया. इस घटना में जान गंवाने वाले छोटू पांडेय के भतीजे समेत उन्हीं के गांव के निवासी शशि पांडेय का भी दाह संस्कार किया गया.

एक तिलक समारोह में प्रोग्राम देने के लिए रविवार की देर शाम छोटू पांडेय समेत आठ लोग स्काॅर्पियो पर सवार होकर कैमूर जिले के दुर्गावती जा रहे थे. उनकी गाड़ी एनएच-02 के रास्ते मोहनिया थाने के देवकली गांव के समीप ज्योंही पहुंची, तो रोड क्राॅस कर रहे एक बाइक सवार से टकरा गयी और डिवाइडर को पार करते हुए कंटेनर की चपेट में आ गयी. इससे स्काॅर्पियो के परखचे उड़ गये और उसमें सवार सभी आठ लोगों समेत बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी.

बक्सर के छह लोगों की गयी जान

मृतकों में जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत घेउरिया निवासी विजय शंकर पांडेय का पुत्र कामेश्वर पांडेय उर्फ छोटू पांडेय, छोटू पांडेय के सहोदर भाई धनंजय पांडेय का पुत्र अनु पांडेय, स्व यमुना पांडेय का पुत्र शशि पांडेय व रामधनी पांडेय का पुत्र भोलू पांडेय के अलावा इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ही पिथनी निवासी चंद्रदेव मिश्र का पुत्र गीतकार सत्यप्रकाश मिश्र उर्फ वैरागी, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कम्हरियां निवासी सुभाष राय का पुत्र प्रकाश राय और कानपुर की नृत्यांगना सिमरन श्रीवास्तव व तिलकनगर मुंबई निवासी शिव कुमार तिवारी की पुत्री व अभिनेत्री आंचल शामिल है. इस घटना में मृत बाइक सवार की पहचान कैमूर के देवकली निवासी स्व हरदेव सिंह का पुत्र दधीबल सिंह के रूप में हुई.

मुंबई से पहुंची थी भोजपुरी अभिनेत्री नीलू

छोटू पांडेय की असामयिक मौत की घटना से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी मर्माहत है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके अंतिम संस्कार में मुंबई से भोजपुरी सिने अभिनेत्री नीलू शंकर पहुंची थीं. वह पहुंचते ही शव देख फफक पड़ी. जिसे देख अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गयीं. इस दौरान उनके साथ अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान गुजरे पल को याद कर रही थी और उन्हें एक बेहतर कलाकार के साथ ही नेक दिल इंसान बता रही थी. उसकी आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे.

छोटू पांडेय व अन्य कलाकारों की मौत से भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर

मोहनिया के देवकली के पास एनएच दो पर रविवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में भोजपुरी गायक छोटू पांडेय सहित कई कलाकारों की मौत के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री में शोक की लहर व्याप्त है. कई बड़े भोजपुरी गायकों ने कहा कि छोटू की मौत से भोजपुरी इंडस्ट्री को काफी क्षति हुई है. छोटू पांडेय भोजपुरी के एक अच्छे गायक के साथ अच्छे एक्टर भी थे, जो अब तक कई अलबम में अपनी आवाज दे चुके थे. साथ ही कई भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग भी की थी. दुर्घटना में मौत के बाद प्रभात खबर से कई भोजपुरी कलाकारों ने अपनी पीड़ा बतायी.

इस संबंध में भोजपुरी गायक सह अभिनेता रितेश पांडेय ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है. भोजपुरी इंडस्ट्री के होनहार हमारे बीच नहीं रहे. छोटू पांडेय काफी संघर्षशील गायक थे. भोजपुरी इंडस्ट्री में इनकी कमी कभी भी नहीं भर पायेगी. -रितेश पांडेय, भोजपुरी गायक सह अभिनेता

भोजपुरी संगीतकार आशुतोष तिवारी ने कहा कि दुर्घटना में छोटू की मौत से काफी दुखी हूं. इसमें कुछ कहने के लिए कोई शब्द ही नहीं है. छोटू हमारे रिलेटिव थे. उनके मौत से मन काफी आहत है. -आशुतोष तिवारी, भोजपुरी संगीतकार.

इस संबंध में अरविंद अकेला ने बताया की जब से छोटू पाण्डेय की दुर्घटना में मौत की खबर मिली है, तब से परेशान हू. छोटू अच्छे सिंगर थे. उनसे हमारा काफी जुड़ाव भी था, जो भोजपुर के रहने वाले थे. हम कभी ऐसा सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसा कुछ भी देखने को मिलेगा. -अरविंद अकेला उर्फ कल्लू, गायक सह अभिनेता.

इस संबंध में भोजपुरी के धरोहर कहे जाने वाले निर्गुण सम्राट गोपाल राय ने कहा कि छोटू पांडेय की दुर्घटना में मौत से काफी आहत हूं. उनके साथ सभी मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि छोटू गजब के गायक के साथ एक्टर भी थे, जो कई फ़िल्मों में काम किये हैं. -गोपाल राय, गायक सह अभिनेता.

इस संबंध में गायक राकेश मिश्रा ने कहा कि जब से छोटू पांडेय की दुर्घटना में मौत की खबर आयी है, तब से विश्वास ही नहीं हो रहा है कि इस तरह की घटना हो चुकी है. यह काफी दुखद घटना है. -राकेश मिश्रा, गायक सह अभिनेता.

इस संबंध में अंकुश राजा ने कहा कि दोनों भाई छोटू पांडेय की मौत से क्षुब्ध हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए काफी क्षति हुई है. वहीं, अंकुश राजा के पिता लखन बाबा ने कहा कि छोटू मेरे बेटे के समान था. उसकी मौत की खबर सुन कर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि छोटू इस दुनिया में नहीं रहा. -अंकुश राजा, गायक व अभिनेता.

Next Article

Exit mobile version