पति से विवाद में पत्नी ने गले में फंदा लगा दे दी जान

भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव में सोमवार रात पति से हुए विवाद में एक महिला ने मंगलवार को दिन में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. घटना के वक्त पति मजदूरी करने बारे गांव गया हुआ था,

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:02 PM

भभुआ सदर. भभुआ थाना क्षेत्र के भेकास गांव में सोमवार रात पति से हुए विवाद में एक महिला ने मंगलवार को दिन में फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी. घटना के वक्त पति मजदूरी करने बारे गांव गया हुआ था, तो सास-ससुर भी रोपनी करने के लिए खेत की ओर गये थे. मृत महिला भेकास गांव निवासी सुनील कुमार राम की 25 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी बतायी जाती है. मृत महिला का एक बेटा व एक बेटी है. इधर, मामले की जानकारी होने पर भभुआ सदर थाना के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार भेकास गांव पहुंचे, जहां शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में मृतका के पति ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात उसका पत्नी से विवाद हुआ था. मंगलवार सुबह वह मजदूरी करने के लिए बारे गांव चला गया था, जबकि उसके माता-पिता भी बच्चों को साथ लेकर रोपनी करने खेत पर चले गये थे. काम नहीं मिलने के चलते वह 11 बजे दिन में वापस घर आने लगा और जब घर आया, तो देखा कि उसकी पत्नी घर के अंदर कपड़े का फंदा बनाकर फांसी पर लटकी है. इसके बाद उसने शोर किया, तो आसपास के लोग जुट आये. लोगों की मौजूदगी में पत्नी को फंदे से उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना की सूचना थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर सदर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे, जहां उनके द्वारा घरवालों से महिला की मौत के संबंध में पूछताछ की गयी. इसके बाद शव का पंचनामा करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सदर अस्पताल ले आयी, जहां महिला के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया. गौरतलब है कि मृत महिला का मायके झेंगई डीहरा गांव में है. उसकी पांच वर्ष पूर्व भेकास गांव के रहनेवाले सुनील कुमार राम से शादी हुई थी और उसके दो बच्चे हैं. इधर, महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. वहीं, महिला की मौत मामले में सदर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार का कहना था कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है. फिलहाल महिला के शव का पोस्टमार्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version