जिला जूनियर क्रिकेट लीग में विनर ने रॉयल को हराया
कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का दूसरा मैच महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में जूनियर विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया व रॉयल क्रिकेट क्लब रामगढ़ के बीच खेला गया.
भभुआ सदर. कैमूर जिला जूनियर क्रिकेट लीग का दूसरा मैच महाराणा प्रताप कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में जूनियर विनर क्रिकेट क्लब मोहनिया व रॉयल क्रिकेट क्लब रामगढ़ के बीच खेला गया. इसमें विनर ने रॉयल को 46 रन से हरा कर जिला क्रिकेट लीग जूनियर डिवीजन का जीत से आगाज किया. टॉस जीत कर विनर सीसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 146 बनाये. सम्मानजनक लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मध्य क्रम के फ्लॉप होने के कारण 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी और 46 रनों से यह मैच हार गयी. अनुराग आगाज को उनके उत्कृष्ट बल्लेबाजी व गेंदबाजी के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. उधर, जगजीवन स्टेडियम भभुआ में खेले गये अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग में जूनियर कैमूर क्रिकेट क्लब ने कैमूर क्रिकेट एकेडमी को रोमांचक मुकाबले में तीन रन से हरा दिया. जूनियर कैमूर सीसी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पुनीत के 51 रन, धीरज के 27 रन, आभास के 16 रन और प्रियांशु के 11 रन के योगदान से आठ विकेट खोकर 166 रन बनाये. इसके जवाब में कैमूर सीए की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 163 रन ही बना सकी. प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी आभास को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया. इस दौरान संघ के सचिव अजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव प्रशांत सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सिंह प्रेमी, विनर टीम के सचिव अरुण चौबे, रविशंकर वर्मा व अर्जुन चौबे सहित संयोजक संजय श्रीवास्तव, वरीय खिलाड़ी वसीम अली और विकास पटेल आदि मौजूद रहे. सोमवार को विजन क्रिकेट क्लब व कैमूर क्रिकेट एकेडमी का मैच जगजीवन स्टेडियम भभुआ और स्टार क्रिकेट क्लब देवहलिया व भारतीय दीव क्रिकेट क्लब का मैच एमपी कॉलेज स्टेडियम मोहनिया में होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है