झाड़-फूंक के चक्कर में सर्पदंश की शिकार युवती ने तोड़ा दम

द थानाक्षेत्र के सोंगर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में हुई देरी से सर्पदंश की शिकार हुई 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 9:05 PM
an image

भभुआ सदर. चांद थानाक्षेत्र के सोंगर गांव में झाड़-फूंक के चक्कर में हुई देरी से सर्पदंश की शिकार हुई 18 वर्षीय युवती की मौत हो गयी. मृत युवती चांद थानाक्षेत्र के सोंगर गांव निवासी सत्यनारायण राम की 18 वर्षीय बेटी गीता कुमारी बतायी जाती है. युवती के शव को परिजनों द्वारा गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल लाया गया. शव के साथ आये परिजनों ने बताया कि युवती बुधवार रात अपने कमरे में सोयी हुई थी. इसी दौरान विषैले करैत सांप ने उसके गाल पर काट लिया. सांप के काटने की जानकारी होने पर उसे झाड़-फूंक के लिए अमवा के सती माई स्थान लेकर गये. लेकिन, झाड़ फूंक के बाद भी जब युवती के हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे चांद पीएचसी लाया गया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन, सदर अस्पताल लाये जाने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया. इधर सूचना पर सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version