19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हार्वेस्टर की चपेट में आने से महिला की मौत, हंगामा

कैमूर न्यूज : मोहनिया में महिला की मौत के बाद हार्वेस्टर लेकर चालक फरार

कैमूर न्यूज : मोहनिया में महिला की मौत के बाद हार्वेस्टर लेकर चालक फरार

मोहनिया शहर.

स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के सिवान में बुधवार को हार्वेस्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जिसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया. ग्रामीण शव और हार्वेस्टर दोनों एक साथ थाना पर ले जाने की मांग कर रहे थे. महिला खेत में धान की बालिया चुन रही थी. उसी दौरान हार्वेस्टर के चपेट में आ गयी. मृतक महिला मोहनिया थाना के सुखपुरवा गांव निवासी अशोक राम की 40 वर्षीय पत्नी चिंता देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, पिपरा गांव के सिवान में हार्वेस्टर से धान की कटाई की जा रही थी. इसी दौरान महिला अपने गांव से महिलाओं के साथ धान की बालिया चुनने के लिए गयी थी. उसी दौरान हार्वेस्टर पीछे करने के दौरान महिला चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. आनन-फानन में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक हार्वेस्टर लेकर चालक भागने में सफल रहा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना मोहनिया थाना को दी, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर थाना लाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, ग्रामीण शव के साथ हार्वेस्टर को भी जब्त कर थाना लाने पर अड़े रहे. सूचना पर जिला पार्षद सदस्य गीता पासी व मोहनिया थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण व परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. खबर लिखे जाने तक शव को सुखपुरवा नहर के पास रखकर हंगामा करते रहे. मृतक महिला की पांच लड़कियां व एक पुत्र हैं, जिसमें दो लड़की की शादी हो गयी है. इधर, मां की आकस्मिक मौत के बाद बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

इस सबंध में मोहनिया थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि हार्वेस्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौत की सूचना मिली है. पुलिस को भेजा गया है, जबकि हंगामा करने की जानकारी हमें नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें