इ-रिक्शे के पलटने से महिला की मौत

मंगलवार को अपने एक साल के बच्चे को लेकर भभुआ इलाज के लिए आ रही एक 20 वर्षीय महिला की इ-रिक्शा के पलटने से इलाज के दौरान मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 8:38 PM
an image

भभुआ सदर. मंगलवार को अपने एक साल के बच्चे को लेकर भभुआ इलाज के लिए आ रही एक 20 वर्षीय महिला की इ-रिक्शा के पलटने से इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत महिला चैनपुर थानाक्षेत्र के असराढ़ी गांव निवासी शैलेश यादव की पत्नी आरती देवी बतायी जाती है. हादसे की जानकारी पर सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि महिला ससुराल से चार दिन पहले अपने मायके चैनपुर थाना क्षेत्र के लोहरा गांव गयी हुई थी. मंगलवार दोपहर वह मायके से अपने एक साल के बीमार बच्चे का इलाज कराने के लिए इ-रिक्शा से भभुआ आ रही थी. इसी दौरान चैनपुर-भभुआ सड़क पर स्थित परैया मोड़ पर अचानक इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में महिला बुरी तरह से घायल हो गयी. हालांकि, इस हादसे में उसका एक साल का बच्चा बाल-बाल बच गया. घटना के बाद घायल हुई महिला को जुटे लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. यहां इलाज के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर दर्जनों की संख्या में मृत महिला के घरवाले सदर अस्पताल पहुंच गये. यहां शव देख महिलाएं दहाड़ मारकर रोने लगी. महिलाओं के रोने धोने से सदर अस्पताल का माहौल भी गमगीन हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version