वाहन से गिरकर महिला की मौत
सदर अस्पताल से इलाज करा लौट रही थी महिला
सदर अस्पताल से इलाज करा लौट रही थी महिला भगवानपुर. सोमवार की शाम भगवानपुर-भभुआ पथ पर परमालपुर के पास सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत हो गयी है. मृतक महिला रामगढ़ पंचायत की बजरडीहवां गांव निवासी जयप्रकाश उर्फ बिपतु कहार की पत्नी राजकुमारी देवी बतायी गयी है. इस संबंध में पता चला है कि राजकुमारी देवी जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में इलाज कराकर अपने गांव लौटने के लिए किसी सवारी वाहन के माध्यम से भगवानपुर की ओर आ रही थी. इसी क्रम में चलते वाहन से सड़क पर गिर गयी. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. हालांकि, महिला की मौत सड़क पर गिरने की वजह से हुई है या फिर तबीयत खराब होने की वजह से हुई है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि मौत का कारण चाहे जो भी हो, यह रिपोर्ट आने के बाद पता चल जायेगा. महिला के सिर के पिछले हिस्से में चोट का निशान पाया गया था. उन्होंने बताया कि यह घटना भगवानपुर-भभुआ पथ पर परमालपुर के पास हीरो एजेंसी के पास की है. उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले को लेकर आवेदन नहीं मिला है. प्राप्त सूचना के मुताबिक मृतका के परिजन थाने में आने वाले हैं. उसके बाद ही आगे की आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है