पानी भरे गड्ढे में गिरकर महिला की मौत

पानी भरे गड्ढे में गिरकर महिला की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 8:36 PM
an image

रामगढ़़

बुधवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के सिझुआ कला गांव में शौच जाने के दौरान घर के दरवाजे पर मछली पालन के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरकर एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सिझुआ कला गांव की बिगना देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के नाती मुकेश कुमार ने बताया गांव के पश्चिम रविदास मंदिर के समीप दादी बिगना देवी अपने बेटे राजू प्रजापति के साथ रहती थी. रात्रि में खाना खाकर आराम किया. बुधवार की अहले सुबह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी. इसी दौरान घर के कुछ आगे दरवाजे पर मछली पालन के लिए खोदे गये लगभग पांच फीट गहरे पानी भरे गड्ढे में पैर फिसलने से गिर पड़ी. इससे डूबकर उनकी मौत हो गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू यादव ने घटना की जानकारी सीओ व पुलिस को दी. मौके पर पहुंची सब इंस्पेक्टर आरती कुमारी व सीओ शूश्री रश्मि ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version