रामगढ़ में बाइक से गिर कर महिला की मौत, मातम

शुक्रवार की देर शाम रामगढ़-मोहनिया पथ स्थित दैतरा वीर बाबा के समीप मोटरसाइकिल पर बैठी एक महिला अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर गिर पड़ी. घटना में महिला की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 9:00 PM

रामगढ़. शुक्रवार की देर शाम रामगढ़-मोहनिया पथ स्थित दैतरा वीर बाबा के समीप मोटरसाइकिल पर बैठी एक महिला अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर गिर पड़ी. घटना में महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक महिला थाना क्षेत्र की सिझुआ गांव निवासी धीरज कुमार सिंह की पत्नी रेखा देवी बतायी जाती है. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर पति के साथ रेखा बाइक पर सवार होकर कपड़े की खरीदारी करने के लिए मोहनिया बाजार में गयी थी. मोहनिया बाजार से खरीदारी पूरी कर पति के साथ बाइक से अपने गांव सिझुआ आ रही थी, इसी बीच दैतरा वीर बाबा के समीप बाइक पर बैठी महिला अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क पर गिर पड़ी. घटना के बाद पति व राहगीरों द्वारा तत्काल रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले आया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के दौरान स्थिति नाजुक देख भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही घटना को लेकर पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. दैतरा वीर बाबा के समीप हादसे में महिला की मौत से तीन बच्चों के सिर से मां के आंचल हमेशा के लिए उठ गया. मृतक महिला का एक पुत्र व दो पुत्रियां हैं. इस में पांच वर्षीय अनुराग कुमार, पुत्री सात वर्ष खुशी कुमारी व नौ वर्ष रिया कुमारी है. मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version