तिलौथू (रोहतास) : अमझोर थाना क्षेत्र स्थित एक क्लिनिक में शनिवार की रात ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत से आहत परिजनों ने क्लिनिक में जम कर हंगामा किया. मृतका के परिजनों की मंशा भांप क्लिनिक का संचालक फरार हो गया. मौके पर पहुंचे एएसपी संजय कुमार के निर्देश पर संचालक व एक लेडी डॉक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई है. जल्द गिरफ्तारी के आश्वासन पर परिजन शांत हुए. थानाध्यक्ष सुरेंद्र पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात क्लिनिक में भरखोहा गांव के विनोद सिंह की 28 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के बच्चेदानी का ऑपरेशन हुआ था.
ऑपरेशन के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और करीब आठ घंटे के बाद उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शोर करने लगे. इस दौरान क्लिनिक संचालक मौके से फरार हो गया. एएसपी के निर्देश पर क्लिनिक के संचालक और एक लेडी डॉक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. क्लिनिक को फिलहाल सील कर दिया गया है. गौरतलब है कि करीब एक वर्ष पूर्व भी इसी क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान एक महिला की जान चली गयी थी.
उस समय हो-हल्ला होने पर क्लिनिक प्रबंधन ने मामले को दबा दिया था. इसी तरह कुछ दिनों पहले सरैया गांव की एक महिला की ऑपरेशन के बाद स्थिति बिगड़ने पर उसे तत्काल वाराणसी ले जाया गया था, जहां उसकी जान बच सकी थी. लोगों की माने तो क्षेत्र में कई ऐसे क्लिनिक चल रहे हैं, जो बिना किसी डिग्री और बिना किसी अनुभव के आसानी से बड़े ऑपरेशन कर लोगों की जान को खतरे में डाल देते हैं.