संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत, हत्या का आरोप

थाना क्षेत्र के अमांव गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. ये घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:50 PM

चैनपुर. थाना क्षेत्र के अमांव गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. ये घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जाती है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. मृतक महिला अमाव गांव निवासी अनिल बिंद की 42 वर्षीय पत्नी रीता देवी बतायी जाती है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक रीता देवी के मायके से लोग सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन लोगों ने मृतक महिला के पति अनिल पर जहर देकर पत्नी की हत्या का आरोप लगाया गया है. घटना के संबंध में पता चला है कि बुधवार की देर शाम रीता देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. इस मौत के बाद पूरे गांव में चर्चा का माहौल गर्म है. इस घटना के बाद जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. इस दौरान महिला की मौत की सूचना उसके मायके वालों को भी मिली, वह सीधे सदर अस्पताल पहुंचे. जहां उन लोगों द्वारा रीता देवी के पति अनिल बिंद पर उसे जहर देकर करने का आरोप लगाया गया. थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भभुआ भेजा गया है. उन्होंने बताया मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, जैसे ही आवेदन प्राप्त होगा मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version