रामगढ़. गुरुवार को रामगढ़-देवहलिया पथ स्थित डहरक गांव के समीप तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने एक इ-रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी, जिसमें एक महिला की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक महिला थाना क्षेत्र के सराय गांव निवासी गुड्डू धोबी की पत्नी कलावती देवी बतायी जाती हैं. जानकारी के मुताबिक, कलावती देवी गुरुवार की सुबह करीब सात बजे अपने घर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने के लिए घर से तैयारी कर अपने गांव के पांच लोगों के साथ इ-रिक्शा पर सवार होकर मोहनिया रेलवे स्टेशन जा रही थी. इसी बीच डहरक गांव के समीप देवहलिया बाजार से तेज गति से आ रही स्काॅर्पियो ने इ-रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें इ-रिक्शा चार्ट में पलट गया. इ-रिक्शा में सवार पांच लोगों में से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जबकि, तीन लोगों को मामूली चोट आयी है. दोनों घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा रामगढ़ रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. साथ ही प्राथमिक उपचार के दौरान कलावती की स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों द्वारा सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा घायल कलावती का प्राथमिक उपचार किया गया व उपचार के दौरान स्थिति में सुधार नहीं होने पर कलावती को हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया था. वाराणसी जाने के दौरान ही रास्ते में ही घायल कलावती ने दम तोड़ दिया. इधर, मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के देवर के पुत्र बृजेश रजक ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ में स्नान करने के लिए हमारे चाची गांव के ही पांच लोगों के साथ इ-रिक्शा पर सवार होकर रामगढ़ बाजार जा रही थी. रामगढ़ बाजार से मोहनिया रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़कर प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना होना था. इसी बीच करीब आठ बजे हम लोगों की सूचना मिली कि डहरक गांव के समीप स्कॉर्पियो ने इ-रिक्शा को टक्कर मार दी है, जिसमें हमारी चाची व गांव की एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है. सूचना पर जब हम लोग रामगढ़ रेफरल अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि हमारी चाची की स्थिति गंभीर है. घायल अवस्था में भभुआ सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर किया गया. वाराणसी ले जाने के क्रम में सैदराजा के समीप उनकी मौत हो गयी. छह मई को मंझली पुत्री सीमा की है शादी बता दें कि मृतका कलावती देवी की एक पुत्र व तीन पुत्रियां हैं. बड़ा पुत्र सूरज रजक, पुत्री नीलम देवी, सीमा कुमारी व रीमा कुमारी है. मां की मौत की खबर सुनते ही बेटियों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. बेटियों की चीत्कार सुनकर उपस्थित लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. परिजनों ने बताया कि मंझली पुत्री सीमा की शादी आगामी छह मई को तय है. घर में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी बीच सीमा की मां महाकुंभ नहाने के लिए घर से बेटी से कह कर निकली थी कि बेटी अपना ख्याल रखना. मां को अभी घर से निकले एक घंटा भी नहीं बिता था कि मां की मौत की खबर आ गयी. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सराय गांव की रहने वाली एक महिला सड़क दुर्घटना में घायल हो गयी थी. वाराणसी जाने के दौरान रास्ते में महिला की मौत हो गयी है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है