भगवानपुर. गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे अनियंत्रित इ-रिक्शा की चपेट में आकर स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मझियांव गांव की एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला दुखंती गोंड की 58 वर्षीय पत्नी कुंती देवी बतायी गयी है. घटना के संबंध में पता चला है कि कुंती देवी अपने पति के साथ अपनी ब्याही बेटी से मुलाकात करने भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत उसके ससुराल डिहरा गांव जा रही थी, इसी बीच यह अप्रिय घटना घटित हो गयी. मृतका के पड़ोसी अजय कुमार ने बताया कि कुंती देवी अपने पति के साथ सवारी वाहन से सर्वप्रथम बारे गांव में उतरी, जहां से डिहरा करीब एक से दो किलोमीटर है. ऐसे में उक्त दंपती पैदल ही डिहरा गांव जा रहे थे, इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में चला आ रहा इ-रिक्शा अनियंत्रित होकर कुंती देवी के शरीर पर पलट गया, जिससे वह इ-रिक्शा के नीचे दब गयी और इससे पहले कि पलटे इ-रिक्शा को सामान्य स्थिति में खड़ा करके उसके नीचे दबी महिला को बाहर निकाला जाता, तब तक अंदरूनी चोट पहुंचने के कारण महिला की सांसें थम चुकी थीं. इधर, किसी तरह राहगीरों के सहयोग से इ-रिक्शा के नीचे दबी महिला को बाहर किसी भी गुंजाइश की संभावना को लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, इ-रिक्शा का चालक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गया है. अंततोगत्वा पुलिस की उपस्थिति में मृत महिला का अंत्य परीक्षण कराने के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. पड़ोसी अजय कुमार के बताये अनुसार, मृत महिला की चार बेटियां व दो बेटे हैं, इनमें सभी शादीशुदा हैं. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है