15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

नीय थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच-19 पर (पेट्रोल पंप के पास) अवर्हिया डेरा गांव के सामने रविवार की देर शाम बाइक सवार महिला व तीन वर्षीय बेटे सहित तीन लोग गिरकर घायल हो गये.

दुर्गावती. स्थानीय थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच-19 पर (पेट्रोल पंप के पास) अवर्हिया डेरा गांव के सामने रविवार की देर शाम बाइक सवार महिला व तीन वर्षीय बेटे सहित तीन लोग गिरकर घायल हो गये. इसमें वाराणसी में इलाज के दौरान सोमवार की सुबह घायल महिला की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती रेलवे स्टेशन निवासी लियाकत अंसारी की शादीशुदा पुत्री उम्र 31 वर्ष मारया खातून रविवार को अपने ससुराल (यूपी) दिलदारनगर थाना क्षेत्र के देवैथा गांव से अपने किसी सगे संबंधी की बाइक से अपने मायके दुर्गावती रेलवे स्टेशन आ रही थी. साथ में उसका तीन वर्षीय बेटा उमैर भी था. आने के क्रम में अपने मायके से लगभग दो किलोमीटर पहले ही एनएच-19 पर उक्त जगह से गुजरते समय सामने से आ रहे किसी अन्य वाहन से भौंचक होकर बचने बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर टकराते हुए सड़क पर गिर पड़ी. इसमें बाइक सवार तीनों घायल हो गये. इसमें मारया की हालत नाजुक होते देख चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मारया की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, महिला का अंतपरीक्षण वाराणसी में ही किया गया तथा महिला का शव जैसे ही मायके पहुंचा, लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. इसके बाद लगभग 10 मिनट बाद महिला का शव अंतिम क्रिया के लिए ससुराल देवैथा ले जाया गया. इधर, मौत की खबर सुनते ही ससुराल व मायके दोनों जगह परिजनों में चीत्कार मचा हुआ है. ## सिर से उठ गया मां की ममता की छांव इस सड़क दुर्घटना में माथे पर लगी चोट से घायल तीन वर्षीय बेटे उमैर को क्या पता कि मेरे सिर पर मां की ममता का छांव अब नहीं रहा. माता-पिता व भाई बहनों सहित परिजनों के करुण रुदन से दरवाजे पर ढाढ़स बंधाने आये लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़ रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें