कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन टेलर से टकराया, महिला की मौत, चार घायल
स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-दो पर कुर्रा गांव के समीप कुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो सड़क पर खड़े टेलर में जा टकरायी, जिसमें सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी
मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच-दो पर कुर्रा गांव के समीप कुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो सड़क पर खड़े टेलर में जा टकरायी, जिसमें सवार एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि, चार लोग घायल हो गये. इसमें दो की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक महिला झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत बगोदर थाना के अलखड़ीहा गांव निवासी कालेश्वर प्रसाद की 50 वर्षीय पत्नी सुदामा देवी बतायी जाती है. जबकि, घायलों में इसी गांव के स्वर्गीय चैत लाल महतो के 55 वर्षीय पुत्र कालेश्वर प्रसाद, गिरिडीह जिले के चादरमनी गांव निवासी अर्जुन महतो के 45 वर्षीय पुत्र पिंटू प्रसाद, पिंटू प्रसाद के 14 वर्षीय पुत्र निखिल राज, गिरिडीह जिला के झुमरी तलेया थाना स्थित राजेंद्र प्रसाद की 11 वर्षीय पुत्री साक्षी प्रसाद व दो छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं, जिन्हें हल्की चोट आयी हैं. सभी लोगों का इलाज मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया, जिसमें दो की स्थिति गंभीर देख वाराणसी के लिए रेफर किया गया. इनमें मृतक महिला के पति कालेश्वर प्रसाद और पिंटू प्रसाद शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित अलग-अलग गांव के 10 लोग बोलेरो वाहन से कुंभ स्नान के लिए अपने गांव से प्रयागराज जा रहे थे. इसी दौरान मोहनिया थाना क्षेत्र के कुर्रा गांव के समीप एनएच-दो पर पहले से ही तेल खत्म होने के कारण सड़क पर खड़ा एक टेलर में बोलेरो पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गयी. जबकि, चालक सहित चार लोग घायल हो गये. इसकी सूचना पर पहुंची एनएचएआइ और पुलिस टीम द्वारा सभी घायलों को मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया. इधर, शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. # घायलों के रेफर के बाद करायी एंबुलेंस की व्यवस्था कुर्रा गांव के समीप एनएच-दो पर प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआइ की टीम द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. इसमें दो की स्थिति गंभीर देख वाराणसी रेफर किया गया. इधर, दुर्घटना की सूचना पर पहुंची जिला पार्षद गीता पासी राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित एंबुलेंस से भेजने के लिए जब चालक को फोन किया गया, तो चालक का मोबाइल बंद मिला. इसे देख इसकी सूचना जिला पार्षद द्वारा डीपीएम ऋषिकेश जायसवाल को दी गयी. जिला पार्षद के अथक प्रयास व डीपीएम के सहयोग से घायलों को वाराणसी जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करायी गयी, जिसके बाद गीता पासी द्वारा मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम करा शव वाहन से झारखंड के गिरिडीह जिला स्थित उनके पैतृक गांव भिजवाया गया. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में मोहनिया थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया सड़क दुर्घटना में प्रयागराज के महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की एक बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है. हादसे में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये हैं. मृतक महिला के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है