बरहुली के पास दर्शनार्थियों की कार पेड़ से टकरायी, महिला की मौत
स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच टू पर बरहुली गांव के समीप सोमवार को दर्शनार्थियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी, जिसमे सवार एक महिला की मौत हो गयी.
मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच टू पर बरहुली गांव के समीप सोमवार को दर्शनार्थियों से भरी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी, जिसमे सवार एक महिला की मौत हो गयी. जबकि, इस घटना में पांच लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज किया गया. जबकि, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक महिला औरंगाबाद जिला के कुटुंबा थाना स्थित चुकवा गांव निवासी स्वर्गीय शिवकुमार ओझा की 46 वर्षीय पत्नी श्यामकुरन देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, औरंगाबाद से कार में सवार होकर छह लोग मैहर दर्शन करने के लिए गये थे, जहां से दर्शन कर लौटने के दौरान एनएच टू के बरहुली गांव के समीप कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी. इसमें सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये. इधर, दुर्घटना के सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने सभी लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकरायी, जिसमें एक महिला की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग घायल हो गये थे. किसी तरह का आवेदन अभी तक नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है