ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत, बीडीसी घायल

स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच दो पर उसरी के समीप ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे उसरी पंचायत भाग एक के बीडीसी गंभीर रूप से घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 8:52 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एनएच दो पर उसरी के समीप ट्रक के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहे उसरी पंचायत भाग एक के बीडीसी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनको अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया. घायल पिपरिया गांव निवासी स्वर्गीय आशीष यादव के 35 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार व मृतक महिला पिपरिया गांव निवासी श्री भगवान राम की 30 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी बतायी जाती है. शव को पुलिस ने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, महिला अपने गांव से शनिवार की सुबह मोहनिया आयी थी, जहां से समूह का पैसा जमा कर वापस गांव जा रही थी. बस स्टैंड में पहुंची, तो गांव के ही बीडीसी सदस्य दीपक कुमार बाइक के साथ मिल गये, जिनके साथ बैठ कर गांव जा रही थी. इसी दौरान उसरी गांव के समीप पीछे से ट्रक ने ओवरटेक के दौरान बाइक में टक्कर मार दी, जिसमे पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गयी और ट्रक की चपेट में आ गयी. इससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इधर, बाइक चालक बीडीसी भी गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले आयी, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रेफर किया गया. वहीं, मृतक महिला के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गयी, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है. साथ ही दुर्घटना में शामिल ट्रक को पकड़ लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version