दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, अधजले अवस्था में शव बरामद

नीय थाना क्षेत्र के कठेज गांव में शुक्रवार की दोपहर दहेज के लिए हत्या कर शव जलाने के दौरान पुलिस ने अधजले अवस्था में शव को बरामद किया है,

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 9:55 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के कठेज गांव में शुक्रवार की दोपहर दहेज के लिए हत्या कर शव जलाने के दौरान पुलिस ने अधजले अवस्था में शव को बरामद किया है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. जले अवस्था में शव होने के कारण भभुआ पोस्टमार्टम नहीं हुआ. मृतक विवाहिता कठेज गांव के अरविंद यादव की 22 वर्षीय पत्नी प्रियंका कुमारी बतायी जाती है. पुलिस को मृतक महिला के पिता दुर्गावती थाना के अकोढ़ी मेला गांव निवासी जंगबहादुर यादव द्वारा दिये गये बयान में कहा गया है कि अपनी पुत्री की शादी 2021 में कठेज गांव निवासी नथुनी यादव के पुत्र अरविंद यादव के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही दहेज के लिए लोग प्रताड़ित करने लगे. इसी दौरान मेरी बेटी से मोटरसाइकिल, फ्रिज और कूलर दहेज के रूप में मांग की गयी, लेकिन पुत्री द्वारा बताया गया की मेरे पिता काफी गरीब है नहीं दे पायेंगे. लेकिन, ससुराल के लोग हमेशा प्रताड़ित करते थे. शुक्रवार की सुबह हमारे पुत्र के मोबाइल पर फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है, आप आकर दवा कराइये. तब अपने परिवार के साथ कठेज गांव पहुंचा, जहां देखा दामाद के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है. आसपास के लोगों से जानकारी हुई कि शव जलाने लोग गांव के ही बगल में शमशान घाट पर गये हैं. जब वहां पहुंचे तो देखा मेरी बेटी का शव लोग जला रहे हैं. हमलोग को देख भागने लगे, तब पुलिस को सूचना दी. पुलिस आयी तब जाकर अधजले शव को कब्जा में कर थाना लायी, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बेटी की हत्या दहेज के लिए पति, ससुर सहित पांच लोग मिलकर की, जिसके बाद शव को जला रहे थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष संतोष कुमार निर्झर ने बताया कठेज गांव में एक विवाहिता की हत्या की गयी है, जिसके शव को जलाया जा रहा था. उसके शव को अधजले अवस्था में कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया हैं, आवेदन के आलोक में कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version