मोहनिया शहर. शुक्रवार को बिस्कोमान केंद्र मोहनिया पर खाद वितरण के दौरान हुई धक्का मुक्की में लाइन में लगी एक महिला नीचे गिर गयी, जिससे महिला का सिर फट गया. इसके बाद आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां भर्ती कर इलाज किया गया. घायल महिला दुघरा गांव की सीमा देवी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मोहनिया के डड़वा स्थित बिस्कोमान केंद्र पर खाद का वितरण किया जा रहा था, जिसको लेकर काउंटर खुलने के पहले से ही लोग काउंटर के सामने लाइन लगाकर खड़ा हो गये थे. इसमें एक तरफ महिला, तो एक तरफ पुरुष लाइन में खड़े थे. इसी दौरान पीछे से धक्का-मुक्की के दौरान वृद्ध महिला नीचे गिर गयी, जिससे उसका सिर फट गया. आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पुलिस के सहयोग से महिला को पहले खाद दिलवाया गया. गौरतलब है कि मोहनिया बिस्कोमान केंद्र पर 600 बोरा डीएपी व 400 बोरा एपीएस खाद का आवंटन हुआ था. इसके आलोक में गुरुवार की रात 10 बजे ही लोग केंद्र पर पहुंच लाइन में लग गये थे. यहां निर्धारित समय के अनुसार 10 बजे जैसे ही काउंटर खुला, तो लाइन में लगे लोग धक्का-मुक्की करने लगे. इसे देख आनन-फानन में पुलिस को बुलानी पड़ी, जिसके बाद खाद का वितरण किया गया. लेकिन, लोगों को आवश्यकता के अनुसार खाद नहीं मिल पा रही थी, जिससे लोग परेशान दिखे. # एक किसान को चार बोरी डीएपी व जबरन दिया गया नैनो यूरिया मोहनिया बिस्कोमान केंद्र पर शुक्रवार को खाद वितरण के दौरान किसानों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. यहां किसानों को एक आधार कार्ड पर केवल चार बोरा डीएपी व जबरन एक बोतल नैनो यूरिया दिया गया. इससे किसान काफी नाराज दिखे. किसानों ने बताया डीएपी खाद की आवश्यकता है, लेकिन चार बोरा ही मिल रहा है, जबकि बेवजह 600 रुपये का नैनो यूरिया दिया जा रहा है. इससे किसानों को काफी परेशानी हो रही है. # सुबह में बिस्कोमान केंद्र पर लोगों की उमड़ी भीड़ इन दिनों गेहूं की बुआई के लिए डीएपी खाद की आवश्यकता है. लेकिन बाजार में कहीं भी डीएपी खाद नही मिल रही है, जहां मिल भी रही है तो काफी महंगे दाम पर मिल रही है. ऐसे में किसान काफी परेशान हैं. इधर, किसानों को जैसे ही जानकारी हुई कि शुक्रवार से खाद का वितरण शुरू होगा, तो गुरुवार की रात में ही ट्रैक्टर लेकर बिस्कोमान केंद्र पर पहुंच पूरी रात बिताये. यहां केंद्र पर अपना लाइन रात से ही लगा कर खड़े रहे, जब सुबह हुई तब तक काफी लोगों की भीड़ लग गयी थी. यहां लाइन लगाने के लिए धक्का-मुक्की भी होने लगी, ऐसे में बिना खाये पिये किसान दोपहर तक लाइन में लगे रहे. लेकिन, प्रति आधार कार्ड किसानों को सिर्फ चार बोरा ही डीएपी मिला. किसानों ने बताया कि जिसे अधिक खेत की बुवाई करनी है, वह इतने से कैसे कर सकेगा. # मोहनिया बिस्कोमान को मिला महज 600 बोरा डीएपी मोहनिया अनुमंड मुख्यालय स्थित बिस्कोमान केंद्र को केवल 600 बोरा डीएपी और 400 बोरा एपीएस मिला था, जो किसानों के जख्म पर मरहम लगाने जैसा साबित हुआ. शुक्रवार को ही 600 बोरा डीएपी डाई व 400 बोरा एपीएस खाद का वितरण कर दिया गया. सुबह से लेकर शाम तक खाद का वितरण हुआ, जिसे लेकर किसान रह रह कर हंगामा भी कर रहे थे. # क्या कहते हैं प्रबंधक इस संबंध में बिस्कोमान के क्षेत्रीय प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया शुक्रवार को खाद का वितरण किया गया, जिसमें खाद आवश्यकता के अनुसार नहीं मिली थी. जबकि किसानों की काफी ज्यादा भीड़ लगी रही, जिसे देखते हुए एक आधार कार्ड पर सिर्फ चार बोरा खाद का ही वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है