सासाराम संसदीय सीट पर जीत में महिला मतदाताओं की होगी अहम भूमिका

19 lakh 4173 voters will vote in Sasaram Lok Sabha constituency

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 8:42 PM

– सासाराम लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 4173 मतदाता डालेंगे वोट भभुआ नगर. सासाराम संसदीय सीट पर पुरुष मतदाताओं से महिला मतदाताओं की संख्या भले ही 79920 कम है, लेकिन प्रत्याशी को ताज दिलाने में अहम भूमिका महिला मतदाताओं के ही हाथों में होगी. आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो पुरुष से महिला मतदाताओं की संख्या सासाराम लोकसभा क्षेत्र में 79920 कम है. इधर ,निर्वाचन विभाग से मिले मतदाता आंकड़े के अनुसार, सासाराम लोकसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 989822, तो महिला मतदाताओं की संख्या 909902 है. वहीं, थर्ड जेंडर या अदर मतदाताओं की संख्या 29 है, तो सर्विस धारी मतदाताओं की संख्या 4420 है. यानी सासाराम लोकसभा क्षेत्र से इस बार चुनाव में 19 लाख 4173 मतदाता वोट डालेंगे. अगर विधानसभा वार आंकड़े पर नजर डालें तो मोहनिया विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 46 हजार 25 पुरुष मतदाता, तो महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 35 हजार 704 है. वहीं, थर्ड जेंडर व अदर मतदाताओं की संख्या चार है व सर्विस होल्डर मतदाताओं की संख्या 704 है. यानी टोटल दो लाख 82 हजार 437 मतदाताओं की संख्या है. वहीं, भभुआ विधानसभा क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या एक लाख 46 हजार 665, तो महिला मतदाताओं की संख्या एक लाख 34 हजार 509 है. थर्ड जेंडर या अदर मतदाताओं की संख्या तीन है व सर्विस होल्डर मतदाताओं की संख्या 808 है. यानी भभुआ विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 81 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 74 हजार 193 पुरुष मतदाता, तो एक लाख 59 हजार 545 महिला मतदाता हैं. वहीं, 435 सर्विस होल्डर मतदाता है व चैनपुर विधानसभा में एक भी थर्ड डेंजर या अदर मतदाता नहीं हैं. वहीं, चेनारी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 64 हजार 324 पुरुष, तो एक लाख 51 हजार 460 महिला मतदाता हैं. वहीं, थर्ड जेंडर छह व 959 सर्विस होल्डर मतदाता शामिल हैं. यानी चेनारी विधानसभा क्षेत्र में टोटल तीन लाख 16 हजार 749 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, सासाराम विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 85 हजार 909 पुरुष मतदाता व एक लाख 71 हजार 934 महिला मतदाताओं की संख्या है. वहीं, 987 सर्विस होल्डर मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम दर्ज है, तो छह थर्ड जेंडर मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज है. यानी सासाराम विधानसभा क्षेत्र में टोटल तीन लाख 58 हजार 836 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वहीं, करहगर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 72 हजार 706 पुरुष मतदाताओं की संख्या, तो एक लाख 56 हजार 750 महिला मतदाता के साथ साथ थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 10 व सर्विस होल्डर मतदाताओं की संख्या 527 है. यानी टोटल तीन लाख 29 हजार 993 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है व एक जून को सासाराम लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, जबकि चार जून को फैसला आ जायेगा. लेकिन, अभी से ही सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार प्रसार प्रारंभ कर दिया हैं. हालांकि, अभी केवल भाजपा द्वारा ही अपने प्रत्याशी का नाम घोषित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version