11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन में रहकर करें मेहनत, जरूर मिलेगा मुकाम : डीएम

मन को एकाग्र कर पढ़ाई करेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी. उक्त बातें रविवार को प्रभात खबर द्वार शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं.

भभुआ नगर. पढ़ाई के साथ-साथ एक्स्ट्रा गतिविधि जैसे खेलकूद कल्चरल प्रोग्राम पर भी छात्र-छात्राएं ध्यान देंगे, तभी एक बेहतर इंसान बन सकते हैं. 97 प्रतिशत लाने वाला ही नहीं 44 प्रतिशत लाने वाले छात्र-छात्राएं भी यूपीएससी परीक्षा पास करते हैं. टॉपर्स के पीछे नहीं भागना है, मन को एकाग्र कर पढ़ाई करेंगे तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी. उक्त बातें रविवार को प्रभात खबर द्वार शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं. जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु जी के प्रयास से ही सफलता नहीं मिल सकती, छात्र-छात्राओं को खुद इसके लिए परिश्रम करना होगा. उन्होंने उदाहरण स्वरूप कहा कि सचिन तेंदुलकर, नीरज चोपड़ा, सानिया मिर्जा आदि ने सिर्फ गुरु जी के प्रयास से नहीं अपने कठिन परिश्रम से मुकाम को हासिल किया. इन लोगों को कड़ी मेहनत व परिश्रम करना पड़ा, तभी आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं, इसलिए सभी छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहकर मेहनत करना होगा, तभी मुकाम को हासिल कर सकते हैं. साथ ही कहा सिर्फ पढ़ाई करने से किताबी कीड़ा आप बन सकते हैं, लेकिन एक सच्चा इंसान नहीं बन सकते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व अन्य गतिविधियों पर भी ध्यान दें, इससे मस्तिष्क का विकास होता है. कहा कि आप यह मत देखें कि वह इंजीनियर बन गया, वह कलेक्टर बन गया, मुझे क्या बनाना है किस क्षेत्र में जाना है इस पर ध्यान दें. साथ ही कहा प्रतिदिन में एक से दो बजे कार्यालय में मिलता हूं, अगर किसी भी छात्र-छात्राएं को किसी प्रकार का मार्गदर्शन की जरूरत है, तो आकर मिल सकते हैं. साथ ही जिला पदाधिकारी ने कहा कि आप लोग बेहतर प्रदर्शन परीक्षा में किये हैं, इसके लिए आपके अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन को भी धन्यवाद देता हूं. इस तरह के कार्यक्रम आयोजन करने पर जिला पदाधिकारी ने प्रभात खबर टीम को भी बधाई दी. दरअसल, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभात खबर द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में टॉप थ्री स्थान लाने वाले जिले के 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सावन कुमार, विकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद द्विवेदी, डीएवी के निदेशक दिनेश कुमार सिंह, सीबीएसई कॉम्पिटेटिव विद्यालय के प्रतिनिधि मोहसिन राजा, मानव भारती विद्यालय के प्रिंसिपल विकास कुमार पांडे, पैराडाइज विद्यालय निदेशक संतोष कुमार सिंह सहित अन्य संयुक्त रूप से दीप जला कर किया गया. = पढ़ाई के लिए दी जा रहीं सभी तरह की व्यवस्थाएं : डीडीसी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा सभी तरह की व्यवस्थाएं दी जा रही हैं. बेहतर शिक्षा के लिए बिहार सरकार द्वारा स्टूडेंट ऋण भी दिया जाता है. वहीं, पढ़ाई के साथ-साथ तकनीकी ज्ञान मिले, इसके लिए प्रखंड स्तर पर कौशल विकास केंद्र भी खोला गया है, जहां छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. उक्त बातें रविवार को प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उपविकास आयुक्त ज्ञान प्रकाश ने कहीं. उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभात खबर द्वारा इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जो सराहनीय है. प्रभात खबर को भी इस तरह की आयोजन करने पर धन्यवाद दिया. = तपस्या के साथ पढ़ाई करने पर ही लक्ष्य की होगी प्राप्ति : डॉ अरविंद मैं जिले का रहने वाला हूं मैंने अपनी पढ़ाई सरकारी विद्यालय से प्रारंभ किया किया. मैट्रिक की परीक्षा शहर के अटल बिहारी हाइस्कूल से पास किया. मैट्रिक की परीक्षा में 62 प्रतिशत अंक मिला, इंटर की भी पढ़ाई एसवीपी कॉलेज से पास किया. इसके बाद मैं पटना डॉक्टरी की तैयारी के लिए चला गया व मैं आज डॉक्टर हूं, इसलिए परसेंटेज पर नहीं ध्यान देना चाहिए, तपस्या के साथ कड़ी मेहनत से अगर पढ़ाई करेंगे, तो लक्ष्य की प्राप्ति अवश्य होगी उक्त बातें रविवार को शहर के शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए बाल रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद द्विवेदी ने कहीं. साथ ही श्री द्विवेदी ने अपने जीवन काल में पढ़ाई के दौरान व परीक्षा के दौरान घटित घटनाओं को भी शेयर किया. हालांकि, उन्होंने कहा कि लक्ष्य को अगर प्राप्त करना है, तो छात्र-छात्राएं मोबाइल से दूर रहें. =कड़ी मेहनत के साथ करें पढ़ाई : दिनेश अगर लक्ष्य को प्राप्त करना है तो छात्र-छात्राओं को मन एकाग्र कर कर पढ़ाई करना होगा, तभी वह अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उक्त बातें रविवार को शहर के लिच्छवी भवन में प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डीएवी विद्यालय जदूपुर के निदेशक दिनेश कुमार सिंह कहीं. अपने संबोधन में कहा कि कड़ी मेहनत के साथ छात्र-छात्राएं पढ़ाई की है, तभी इस कार्यक्रम में आज शामिल हुए हैं. साथ ही कहा शिक्षकों का भी दायित्व है कि अच्छे समाज का निर्माण करना है, तो छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान दें. साथ ही कहा कि आप किसी भी क्षेत्र में जाएं, लेकिन पढ़ाई जरूरी है. = छात्र-छात्राएं अपना दृढ़ इच्छाशक्ति को रखें बरकरार : विकास छात्र-छात्राएं अपने दृढ़ इच्छाशक्ति को बरकरार रखेंगे, तो अवश्य एक दिन अपने मुकाम को हासिल करेंगे. उक्त बातें रविवार को शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए मानव भारती हेरिटेज स्कूल के प्रिंसिपल विकास पांडे ने कहीं. अपने संबोधन में श्री पांडे ने कहा मैं 13 वर्ष से प्रभात खबर द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं. प्रभात खबर द्वारा यह कार्यक्रम छात्र-छात्राओं को एक संजीवनी देता है. = आपने पहली सीढी चढ़ी है, जिले का नाम करें रोशन : संतोष आपने अभी पहली सीढ़ी की चढ़ाई शुरू की है, आपको इस तरह की कई सीढ़ियाें की चढ़ाई जीवन में करनी होगी, तभी आपको मुकाम हासिल हो सकता है. उक्त बातें रविवार को शहर के लिच्छवी भवन में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पैराडाइज विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने कहीं. साथ ही अपने संबोधन में कहा कि आप इसी तरह आगे बढ़ते रहें कि भविष्य में किसी भी कंपटीशन को क्वालिफाई कर गांव व जिला का नाम रोशन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें