19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप मुझे वोट दीजिए, मैं नौकरी दूंगा : तेजस्वी

चैनपुर के हाटा में चुनावी सभा में तेजस्वी ने पीएम मोदी पर बोला हमला

चैनपुर के हाटा में चुनावी सभा में तेजस्वी ने पीएम मोदी पर बोला हमला चैनपुर. प्रधानमंत्री 75 वर्ष की आयु में जनता से पांच वर्ष और मांग रहे हैं और देश के युवाओं को 22 वर्ष में ही रिटायर कर रहे हैं. वे 10 साल से प्रधानमंत्री हैं और एक बार फिर पांच साल पीएम बनने की चाहत है. लेकिन, देश के युवाओं के लिए अग्निवीर योजना लाकर वे चार साल में ही रिटायर कर घर भेजने का कार्य कर रहे हैं. हालांकि, इस बार देश की जनता उन्हें घर भेजेगी. इसीलिए, आप मुझे वोट दीजिए, मैं आपको नौकरी दूंगा. यह बातें चैनपुर के हाटा हाइस्कूल के मैदान में मंगलवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहीं. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को बंद किया जायेगा. इस बार दिल्ली में महागठबंधन की सरकार बनेगी और सरकार के बनते ही एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया जायेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान ही उनकी तबीयत खराब हुई थी, जो अब तक है. उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी है. लेकिन, वे तभी बेड रेस्ट करेंगे, जब मोदीजी को बेड रेस्ट पर भेजेंगे. – मोदीजी धमकी देते हैं कि जेल भेज देंगे तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदीजी धमकी देते हैं कि जेल में भेज देंगे. क्योंकि, वह नौकरी और गरीबों की बात करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि वह जेल भेजें, लेकिन वह हिसाब मांगते रहेंगे. उन्होंने कहा कि यदि मोदीजी तेजस्वी को जेल भेजने की गारंटी देते हैं, तो तेजस्वी भी युवाओं को नौकरी देने की गारंटी देता है. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने हेमंत सोरेन को जेल भेजा. अरविंद केजरीवाल को जेल भेजा, वे कितनों को जेल भेजेंगे. -नौकरी देने की चल रही थी तैयारी कि चाचा पलटी मार दिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्होंने पांच लाख युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया और तीन लाख युवाओं को नौकरी देने की तैयारी चल ही रही थी कि चाचा ने पलटी मार दी. उन्होंने सुभाषचंद्र बोस के तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे को दोहराते हुए लोगों से कहा कि आप मुझे वोट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा. उन्होंने लोगों से कहा कि मिजाज रखिए टनाटन, टनाटन, टनाटन, नौकरी मिली फटाफट, फटाफट, फटाफट, बहन लोग के खाते में लाख रुपये जाई खटाखट, खटाखट, खटाखट और बीजेपी हो गयी सफाचट, सफाचट सफाचट, आउर आप सब लोग पंजा के वोट देहीं ठकाठक, ठकाठक, ठकाठक. उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही एक करोड़ युवाओं को नौकरी, गरीब बहनों के खाते में एक लाख रुपये, फसलों पर एमएसपी देने का कार्य करेंगे. जो गैस सिलेंडर मोदीजी 1200 में दे रहे हैं, उसे हम लोग 500 में देंगे. 200 यूनिट फ्री बिजली दी जायेगी. उन्होंने कहा कि मोदीजी पांच किलो फ्री अनाज दे रहे हैं. लेकिन, उनकी सरकार बनी, तो गरीबों को 10 किलो फ्री अनाज दिया जायेगा. सरकार बनेगी, तो सबसे पहले अग्निवीर योजना को खत्म किया जायेगा. इसको खत्म करते हुए सेना के जवानों को पेंशन, कैंटीन व मेडिकल की सुविधा भी देने का कार्य करेंगे. मनोज राम के लिए मांगा समर्थन दरअसल, हाटा उच्च विद्यालय के मैदान में मंगलवार को चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें सासाराम संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम के समर्थन में वोट मांगने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव एवं मुकेश साहनी पहुंचे और लोगों से महागठबंधन के प्रत्याशी मनोज राम को वोट देने की अपील की. कार्यकर्ताओं ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया. सबसे पहले इस सभा को तेज प्रताप यादव ने संबोधित किया. इसमें उन्होंने लोगों से मनोज राम के समर्थन में वोट मांगा. नीतीश कुमार ने खरीदे उनके चार विधायक कार्यक्रम में वीआइपी सुप्रीमो मुकेश साहनी ने कहा कि यदि वह अपना समर्थन नहीं देते, तो नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बने होते. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वह सरकार में मंत्री भी बने थे और लोगों के लिए कार्य कर रहे थे. लेकिन, आप सभी को पता है कि नीतीश कुमार ने धोखा देते हुए उनके चार विधायक खरीद लिये. उन्होंने कहा कि वह कभी नहीं चाहते थे कि एक दलित और मल्लाह का बेटा आगे बढ़े. उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोगों को अच्छे दिन का सपना दिखाकर सत्ता में आने वाले अब यह नहीं बताते कि आखिर अच्छे दिन कब आयेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार महागठबंधन प्रत्याशी को जीताकर दिल्ली भेजें. क्योंकि, इस बार दिल्ली में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. कार्यक्रम की अध्यक्षता वीआइपी के जिला अध्यक्ष व संचालन राजद नेता भोलानाथ यादव ने किया. इस कार्यक्रम के दौरान डॉ पुनीत सिंह, प्रकाश सिंह, सज्जन खान, पुरुषोत्तम सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें