18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपार बनाने के बाद ही सैद्धांतिक परीक्षा का मिलेगा प्रवेश पत्र

कैमूर न्यूज : 24 जनवरी तक अपार बनाना सुनिश्चित करें विद्यार्थी

कैमूर न्यूज : 24 जनवरी तक अपार बनाना सुनिश्चित करें विद्यार्थी

भभुआ नगर.

सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय में इंटरमीडिएट में सत्र 2023-2025 के लिए अध्ययनरत छात्र-छात्राएं 24 जनवरी तक अपना अपार आइडी कार्ड बनाना सुनिश्चित करें, क्योंकि अपार आइडी कार्ड बनाने के बाद ही सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र निर्गत किया जायेगा. वहीं, ऐसे छात्र जो प्रवेश पत्र प्राप्त कर लिए हैं, उनको भी अपार आइडी कार्ड नहीं बनने पर कठिनाई होगी. इधर, अपार आइडी कार्ड बनाने के लिए कॉलेज के प्रिंसिपल ने निर्देश जारी किया है. जारी निर्देश में कहा है कि इंटरमीडिएट कला विज्ञान सत्र 2023 25 के सभी छात्र- छात्राओं को सूचित किया जाता है कि 24 जनवरी तक अपना अपार आइडी कार्ड अवश्य बनवा लें, नहीं तो ऐसे छात्र-छात्राएं जो सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं किये हैं, उन्हें अपार आइडी कार्ड बनाने के बाद ही प्रवेश पत्र दिया जायेगा. साथ ही कहा है कि जो छात्र-छात्राएं सैद्धांतिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र प्राप्त कर लिये हैं, वह भी अपना अपार आइडी कार्ड अवश्य बना लें, नहीं तो भविष्य में उनको भी कठिनाई होगी.

कला संकाय के छात्र-छात्राएं काउंटर नंबर तीन व साइंस के काउंटर पर जमा करें आधार कार्ड

सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय के प्रिंसिपल एसपी शर्मा ने जारी निर्देश में कहा है कि इंटरमीडिएट में अध्ययनरत छात्रों को सूचित किया जाता है कि जो छात्र अपार आइडी कार्ड अभी तक नहीं बनाए हैं, ऐसे छात्रों को बनाने के लिए काउंटर बनाया गया है. काउंटर से संपर्क कर छात्र-छात्राएं अपना आधार कार्ड जमा कर अपार आईडी बनवा सकते हैं. हालांकि, निर्देश में कहा है कि छात्रों की सहूलियत को देखते हुए अलग-अलग काउंटर बनाया गया है. कला संकाय के छात्र काउंटर नंबर तीन पर एवं विज्ञान संकाय के छात्र अपार आइडी कार्ड बनवा सकते हैं. वहीं, निर्देश में कहा है कि जो छात्र-छात्राओं का आधार कार्ड में किसी प्रकार की भिन्नता होगी, इंटरमीडिएट में सूचीकरण के दौरान भिन्नता होगी, तो उसे सुधार कराने के बाद ही अपार बनाने के लिए छात्र-छात्राएं आधार कार्ड जमा करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें