छत पर सोये युवक को सांप ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में मौत
बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांव गांव में शुक्रवार की रात छत पर सोये एक युवक को सांप ने काट लिया और उक्त युवक की झाड़-फूंक के चक्कर में मौत हो गयी.
रामपुर. बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलांव गांव में शुक्रवार की रात छत पर सोये एक युवक को सांप ने काट लिया और उक्त युवक की झाड़-फूंक के चक्कर में मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेलांव गांव निवासी ललन सिंह का 35 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार सिंह बताया जाता है. युवक की मौत की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में मृतक के साला अरुण कुमार ने बताया कि जीजा अखिलेश शुक्रवार की रात छत पर सोये थे. इस दौरान सांप ने काट लिया. जीजा की नींद खुली, तो उन्होंने सांप को देखा और इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी. इसके बाद माता-पिता ने कहा कि कुछ नहीं होगा. स्नान कर लो सब ठीक हो जायेगा. स्नान करने के कुछ समय बाद हालत गंभीर होने लगी, तो झाड़-फूंक के लिए उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिला के सोहदाग गांव में ले गये. जब वहां पर जीजा की हालत सुधार नहीं हुआ, तो जीजा को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए लाया गया. यहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बेलांव थाना के एसआइ अमितेश कुमार मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. इधर, युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पति की मौत के बाद से पत्नी शीला देवी का रो रोकर बुरा हाल है. पत्नी रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. इसके अलावा अखिलेश के माता पिता का रो रोकर बुरा हाल है. शव को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मृतक के घर पहुंचे थे. बताया जाता है कि अखिलेश के खेती व मजदूरी से जो कमाई होता था, उससे घर गृहस्थी चलता था. अब अखिलेश की मौत के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक को एक पुत्री प्रिया कुमारी 12 वर्ष, दो पुत्र गौतम कुमार 9 वर्ष व विनीत कुमार 7 वर्ष है. उनके सिर से पिता का साया उठ गया. – क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.