किन्नर साथी के भाग जाने से तनावग्रस्त युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कैमूर न्यूज : युवक 10 साल से रिलेशनशिप में रह रहा था मेहंदी उर्फ सोनू नामक किन्नर के साथ
कैमूर न्यूज : युवक 10 साल से रिलेशनशिप में रह रहा था मेहंदी उर्फ सोनू नामक किन्नर के साथ
भभुआ सदर.
अखलासपुर पटिया के पास पिछले 10 साल से रिलेशनशिप में रह रहे किन्नर साथी के भाग जाने से तनावग्रस्त 29 वर्षीय युवक ने मंगलवार की सुबह फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. मृत युवक बबुरा गांव निवासी खुर्शीद आलम का बेटा महबूब आलम बताया जाता है. पता चला है कि युवक अखलासपुर पटिया निवासी मेंहदी उर्फ सोनू नामक एक किन्नर के संपर्क में था. उसी के साथ रहता था. जिस मेहंदी उर्फ सोनू नामक किन्नर के साथ युवक रहता था, वह भी किसी दूसरे के साथ पिछले 10 दिन से फरार है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर भभुआ थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फांसी पर लटके युवक के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले आयी. शव का पंचनामा कर भभुआ थाने के एएसआइ रूपलाल बैठा ने पोस्टमार्टम कराया. युवक के फांसी लगा लेने की सूचना पर काफी संख्या में किन्नर सदर अस्पताल पहुंच गये और किन्नर युवक की मौत के मामले की जांच की मांग करने लगे. मृतक के बड़े भाई ने भी युवक की हत्या कर शव को फंदे से लटका देने की बात कही है और जांच कराने की मांग की है.रिलेशनशिप में रहनेवाले किन्नर के भाग जाने से युवक था तनाव में
युवक के फांसी लगा लेने की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे जिला किन्नर समाज के अध्यक्ष सोनू किन्नर और मोना किन्नर ने बताया कि युवक पिछले 10 साल से मेहंदी उर्फ सोनू नाम के किन्नर के साथ रिलेशनशिप में था और दोनों शादी रचाकर अखलासपुर पटिया स्थित हरी साह के मकान में रहते थे. इधर, 10 दिन पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. इसके बाद मेहंदी किन्नर किसी युवक के साथ भाग गया. मेहंदी किन्नर के झगड़ा कर भाग जाने से युवक काफी तनाव में था और तनावग्रस्त होने के चलते ही उसने मंगलवार की सुबह नौ बजे घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सोनू किन्नर ने बताया कि घटना के वक्त वह लोग भी मौजूद नहीं था. उन्हें सूचना मिली कि मेहंदी के साथ रहनेवाले युवक महबूब ने फांसी लगा ली है. उसके बाद सभी किन्नर और मृतक के घरवाले शव के साथ सदर अस्पताल पहुंचे.सुबह साढ़े आठ बजे बबुरा पेट्रोल पंप पर मोबाइल से कर रहा था बात
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर शव के साथ सदर अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई मकसूद आलम ने बताया कि उनके भाई की साजिशन हत्या की गयी है. क्योंकि, जिस कमरे में उसके भाई का फंदे से लटका शव मिला है, उसकी जमीन से ऊंचाई मात्र चार इंच ही है. इससे प्रतीत होता है कि उसके भाई ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया है. बड़े भाई ने स्वीकार किया कि उसका भाई अखलासपुर पटिया में रहनेवाले मेहंदी उर्फ सोनू नामक किन्नर के साथ रहता था और दस दिन पहले उसके भाग जाने से काफी तनाव में था. बड़े भाई ने बताया कि मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे उसने स्वयं देखा कि वह बबुरा पेट्रोल पंप के समीप खड़ा होकर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था. उसके बाद सुबह नौ बजे सूचना मिली कि उसके भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा खुलासा
अखलासपुर पटिया पर एक युवक के फांसी लगा लेने के संबंध में भभुआ थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वैसे मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगी. फिलहाल, मौत के संबंध में परिजनों ने पुलिस को किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है