करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत, तीन लोग झुलसे
स्थानीय थाना क्षेत्र की खरहना पंचायत स्थित बहुआरा गांव में गुरुवार को चापाकल का पाइप बाहर निकालने के दौरान 11 हजार हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, तो तीन लोग झुलस गये.
कुदरा. स्थानीय थाना क्षेत्र की खरहना पंचायत स्थित बहुआरा गांव में गुरुवार को चापाकल का पाइप बाहर निकालने के दौरान 11 हजार हाइवोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, तो तीन लोग झुलस गये. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मोहनिया के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज किया जा रहा है. मृतक बहुआरा गांव के सुरेश राम के 18 वर्षीय पुत्र परवीन राम व घायलों में स्वर्गीय राम ध्यान राम के पुत्र ईश्वर दयाल, कपिल राम के पुत्र श्रीकांत राम और रितेश कुमार शामिल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. इधर, घटना की सूचना पर कुदरा बीडीओ और सीओ गांव पहुंचे और मामले की जांच की. जानकारी के अनुसार, बहुआरा गांव के ईश्वर दयाल राम के घर पर चापाकल खराब था, जिसे बनाने के लिए मिस्त्री आया था. चापाकल बनाने के लिए पाइप बाहर निकाला जा रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजरा हाइवोल्टेज 11 हजार का तार से लोहे का पाइप संपर्क में आ गया. इससे पाइप पकड़े चार लोग बिजली करेंट की चपेट में आ गये. परिजनों द्वारा सभी लोगों को इलाज के लिए मोहनिया के निजी अस्पताल में ले आये, जहां डॉक्टर द्वारा जांच के बाद परवीन को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि, बाकी तीन घायलों का इलाज मोहनिया के निजी अस्पताल में किया जा रहा है. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया. # परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा कुदरा थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव में गुरुवार को बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत व तीन लोगों के झुलसने की सूचना पर कुदरा बीडीओ धर्मेंद्र कुमार व सीओ अंकिता सिंह पहुंच घटना के संबंध में जानकारी हासिल की. साथ ही सीओ अस्पताल में पहुंच घायलों का भी हाल जाना. ऐसे में प्रशासन द्वारा घायलों और मृतक के परिजनों को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया गया है. मालूम हो कि मृतक युवक बीए का छात्र था. इसकी मौत की खबर मिलते ही गांव से लेकर परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. # क्या कहती हैं सीओ इस संबंध में कुदरा सीओ अंकिता कुमारी ने बताया बहुआरा गांव में चापाकल का पाइप निकालने के दौरान चार लोग बिजली करेंट की चपेट में आ गये, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, तो कुछ लोग झुलस गये हैं. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. स्वयं भी घायलों के स्थिति देखने के लिए गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है