करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत

स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का सागर गांव में शुक्रवार को बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 8:41 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़का सागर गांव में शुक्रवार को बिजली करेंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. परिजन उसे करेंट लगने के बाद आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. इधर, सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मृतक मोहनिया थाना क्षेत्र के बड़का सागर गांव निवासी राधेश्याम पासी के 21 वर्षीय पुत्र अरविंद पासी बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की दोपहर युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर घर आया हुआ था, जो कमरे में सोने के लिए गया और पंखे का प्लग बोर्ड में लग रहा था, तभी अचानक बिजली करेंट की चपेट में आ जाने से अचेत होकर जमीन पर गिर गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. परिजन जब देखे तो आनन फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले आये, जहां डॉक्टर द्वारा जांच कर मृत घोषित कर दिया गया. युवक की मौत के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं, परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हैं. मौत की सूचना पर जिला पार्षद गीता पासी अस्पताल पहुंची थी. वहीं, परिजनों ने बताया तीन दिन पहले मृतक की बहन की शादी थी, जहां घर में चारों तरफ अभी खुशी ही खुशी थी कि एकाएक मातम में बदल गया. मृतक तीन भाई थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि बिजली करेट से एक युवक की मौत हुई है. उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version