शादी समारोह में शामिल होने आये युवक को लगी गोली, रेफर

स्थानीय शहर के वार्ड 12 में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आये एक युवक को गोली लग गयी, जिसे मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:00 PM

मोहनिया शहर. स्थानीय शहर के वार्ड 12 में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आये एक युवक को गोली लग गयी, जिसे मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर लिया गया. घायल युवक भभुआ थाना क्षेत्र के परसिया गांव निवासी जयप्रकाश पासवान के 18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार बताया जाता है. इस मामले में घायल द्वारा मोहनिया थाने में आवेदन भी दिया गया है. जानकारी के अनुसार, रामगढ़ थाना क्षेत्र के दरौली गांव से बरात मोहनिया के वार्ड 12 में सोमवार की शाम आयी थी. जबकि, युवक अपने गांव से शादी समारोह में शामिल होने मोहनिया आया था. यहां द्वार पूजा पर युवक डांस कर रहा था, तभी अचानक पेट में गोली लग गयी. शरीर से खून बहते देख परिजन निजी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गये, जहां पूरी रात इलाज कराने के बाद जब स्थिति बिगड़ने लगी, तो परिजन आनन फानन में मंगलवार की सुबह मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिये लाये. इसकी सूचना डॉक्टर द्वारा थाने को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल से पूछताछ की, जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए घायल युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया. इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया एक युवक को गोली लगने का मामला आया है. उसके द्वारा बताया गया कि डांस कर रहे थे उसी दौरान गोली आकर लग गयी. उसके बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version