19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम-प्रसंग में युवक की गला दबाकर हत्या, तीन सगी बहनें सहित चार गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी, जिसके शव को पुलिस ने गुरुवार को डडवास गांव के नहर से बरामद किया है.

मोहनिया शहर. प्रेम प्रसंग में एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी, जिसके शव को पुलिस ने गुरुवार को डडवास गांव के नहर से बरामद किया है. उसके शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया है. मृतक नरौरा गांव के विजय बहादुर गोस्वामी का 19 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार बताया जाता है. इधर, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नरौरा गांव से ही हत्या के मामले में तीन सगी बहन सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें इसी गांव की तीन सगी बहनें व नरौरा गांव के ही राधेश्याम सिंह का पुत्र श्याम नारायण सिंह शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, युवक अपने पिता के साथ घर पर सोया था, जो 28 मई के करीब रात दो बजे घर से गायब हो गया. जब सुबह हुई, तो परिजन देखे दरवाजा खुला है और लड़का गायब है. इसके बाद काफी खोजबीन की, जब नहीं मिला तो परिजन 29 मई को थाने में आकर आवेदन दिया. इसमें गांव के ही कुछ लोगों पर शक होने पर आवेदन में नाम दिया गया था, जिसके आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 मई को गांव से शक होने पर कुछ लोगों को उठा लिया, जिसके बाद कड़ाई के बाद पूछताछ के बाद जानकारी मिली कि युवक की गला दवा कर हत्या कर दी गयी है, जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने डंडवास नहर के पास से शव को बरामद कर लिया, जिसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. लेकिन, शव सड़ जाने के कारण वहां पोस्टमार्टम नहीं हुआ, जिसे फिर पटना भेजा गया. इधर, पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीन सगी बहनों व एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. # प्रेमी को फोन कर रात में मिलने के बहने बुलाया मोहनिया के नरौरा गांव निवासी मृतक युवक अनिल कुमार को उसकी ही प्रेमिका ने फोन कर रात में मिलने के बहने बुलाया था, जिसके बाद घर पर ही अपनी बहन व दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इसके बाद प्रेमी और उसका दोस्त मिलकर शव को चार चक्का वाहन से ले जाकर डंडवास नहर के पास मिट्टी में दफन कर दिये, जिसकी जानकारी तीन दिन बाद हुई, तब जाकर पुलिस द्वारा शव बरामद किया गया. # युवक की हत्या के बाद शव को किया गया था दफन मोहनिया थाना क्षेत्र के नरौरा गांव निवासी अनिल कुमार का गांव के ही लड़की से प्रेम चल रहा था, जिसकी हत्या तीन दिन पूर्व ही गला दबा कर दी गयी थी. उसके शव को डंडवास गांव के नहर के पास मिट्टी में दफन किया गया था. इधर युवक के मोबाइल से जानकारी मिली कि गांव के ही किसी लड़की से युवक ने बात की थी. उसके आधार पर पुलिस ने जब हिरासत में लिया, तो हत्या कर शव को नहर में दफन करने की बात सामने आयी, जिसकी निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. लेकिन तीन दिन मिट्टी में शव दबे होने के कारण काफी छत-बिछत हो गया था, जिससे बदबू आ रही थी. उसे पोस्टमार्टम के लिए पटना भेजा गया है. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया नरौरा गांव में एक युवक के गायब होने का आवेदन मिला था, जिसके आधार पर शक होने पर गांव के ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो मालूम हुआ कि युवक की गला दबा कर हत्या के बाद शव को डंडवास गांव के पास नहर किनारे दफनाया गया है. उनकी निशानदेही पर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस मामले में तीन लड़कियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें