13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ससुराल जा रहे युवक की बाइक ट्रैक्टर से टकरायी, इलाज के दौरान मौत

निवार देर शाम भभुआ-मोहनिया सड़क पर परसिया गांव के समीप ससुराल जा रहे एक युवक की बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जा टकरायी, इस हादसे में बुरी तरह से घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी.

भभुआ सदर. शनिवार देर शाम भभुआ-मोहनिया सड़क पर परसिया गांव के समीप ससुराल जा रहे एक युवक की बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जा टकरायी, इस हादसे में बुरी तरह से घायल हुए बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृत युवक भगवानपुर थानाक्षेत्र के किनरचोला गांव निवासी रामकुमार सिंह उर्फ मिठाईलाल कुशवाहा का 30 वर्षीय बेटा अयोध्या सिंह कुशवाहा बताया जाता है. हादसे के संबंध में पता चला है कि युवक शनिवार देर शाम पिता को अपने ससुराल मोहनिया थाना क्षेत्र के अमेठ गांव जाने का कहते हुए घर से निकला था. उसकी पत्नी और बच्चे ससुराल में ही थे. ससुराल जाने के क्रम में ही उसकी बाइक भभुआ=मोहनिया सड़क पर परसिया और सेमरिया गांव के बीच विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर से जा टकरायी. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जबकि, घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक घायल पड़े युवक को छोड़ भाग खड़ा हुआ. हालांकि, उसी दौरान रामगढ़ से लौट रही एससी-एसटी थाने के थाना प्रभारी रितु कुमारी द्वारा सड़क पर पड़े घायल युवक को तत्काल ही अपनी गाड़ी से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. यहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसके बाद परिजन युवक को इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर ले जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मौत होने के बाद शव को पुनः सदर अस्पताल लाया गया, जहां भभुआ पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें