Kiamur News: कैमूर में फंदे से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

Kiamur News: कैमूर में चांद प्रखंड अंतर्गत कुड्डी गांव के एक घर से एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान कुडड़ी गांव के नंदलाल बिंद के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 10:05 AM

Kiamur News: कैमूर में चांद प्रखंड अंतर्गत कुड्डी गांव के एक घर से एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में फंदे से लटका हुआ शव मिला है. मृतक की पहचान कुडड़ी गांव के नंदलाल बिंद के 20 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है. दरअसल, मामला यह है कि सगे भाई सोनू बिंद और उसके छोटे भाई सुनील कुमार से किसी मुद्दे को लेकर विवाद बताया जा रहा है. दोनों भाई बाहर दूसरे राज्य में रहकर काम करते थे और कुछ दिन पहले दोनों भाई घर लौटे थे. किसी मुद्दे को लेकर दोनों में विवाद हुआ और मारपीट की भी सूचना है. वही, 15 अगस्त की रात में फंदे से लटकते हुए घर में सुनील का शव मिलने की सूचना मिली. इसकी सूचना मिलते ही चांद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया.

मई में हुई थी सुनील की शादी

सुनील कुमार की शादी मई 2024 में हुई थी, अभी उसको कोई बच्चा नहीं था. शादी के बाद से वह अपना परिवार लेकर अलग रह रहा था. उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया है कि बड़े भाई सोनू बिंद, पिता नंदलाल बिंद, उसकी पत्नी और उसके भाई ने मेरे पति को फंदे से लटकाकर मार दिया है. हालांकि, कुछ लोग इसे खुदकुशी बता रहे हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि फंदा से लटकते हुए शव की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है, अभी इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

यह भी पढ़े: कोलकाता डॉक्टर हत्या कांड के विरोध में आज बंद रहेंगे बिहार के सभी अस्पतालों की ओपीडी

Next Article

Exit mobile version