27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध परिस्थिति में युवक का शव बरामद, हत्या की आशंका

थाना क्षेत्र के हाटा बाजार स्थित आजाद चौक के पास शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव बरामद किया गया. हाटा बाजार के व्यस्ततम आजाद चौक पर शव के मिलते ही बाजार में सनसनी फैल गयी.

चैनपुर. थाना क्षेत्र के हाटा बाजार स्थित आजाद चौक के पास शनिवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में एक युवक का शव बरामद किया गया. हाटा बाजार के व्यस्ततम आजाद चौक पर शव के मिलते ही बाजार में सनसनी फैल गयी. मृतक हाटा बाजार के वार्ड दो निवासी पप्पू खरवार का 25 वर्षीय पुत्र विकास खरवार बताया जाता है. इस घटना के बाद परिजनों में हत्या की आशंका जतायी है. इस घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद कागजी कार्रवाई पूरी कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. – दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया बताया जाता है कि मृतक विकास खरवार के दो बच्चे हैं. विकास की मौत के बाद दोनों बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया. वहीं, पति की मौत के बाद पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक का छोटा भाई सूरज खरवार ने बताया कि उनका गांव गुड्डी है, लेकिन उनका परिवाद काफी समय से हाटा बाजार में ही घर बनाकर रहता है. मृतक के भाई ने बताया कि उसके भाई विकास की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की गयी है. क्योंकि, उसके शरीर पर कई स्थानों पर चोट के निशान दिखायी पड़ रहे थे. उसने बताया कि हाटा बाजार में जलेबी व मिठाई का ठेला लगाता है और उसी की बिक्री से उसका पूरा परिवार चलता है. उसने बताया कि उसका भाई विकास दुकान से जाते समय बोल कर गया था कि 10 मिनट में आ रहा है, लेकिन वह नहीं लौटा, क्योंकि अज्ञात लोगों द्वारा उसकी हत्या कर दी गयी. – क्या कहते हैं थानेदार इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है. अभी परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होने पर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें